नई दिल्ली: कोरोना के कारण इस बार शिवरात्रि पर भी काफी असर पड़ा. राजधानी दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने शिव भगवान को जल अर्पित किया. वहीं हर साल कांवड़ वालों की रौनक नजर आती थी, लेकिन कोरोना के चलते उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है.
कांवड़ यात्रा पर रोक लगने से शिवरात्रि का यह त्यौहार भक्तों के लिए कुछ निराशाजनक रहा, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने जल की सुविधा अलग-अलग राज्यों में दी ताकि लोग भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार प्रस्थान ना करें.
महाशिवरात्रि के इस त्यौहार को भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने अपने-अपने हिसाब से मंदिरों में जल चढ़ा कर पूजा-अर्चना की. भगवान भोलेनाथ से आराधना की कि अगली बार आपका यह महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी कड़ी में शिव विहार इलाके के मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और बम-बम भोले के जयकारों से मंदिर गूंज उठे.
भक्तों का कहना था कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते कावड़ यात्रा पर रोक लगा दी थी, लेकिन सरकार ने अलग-अलग राज्यों में जल देने की सुविधा भी प्रदान की थी. जिसके चलते भक्त हरिद्वार से आए जल को भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर अर्पित कर सकें और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकें.