ETV Bharat / state

Noida: यथार्थ अस्पताल की लिफ्ट टूट कर गिरने से चार लोग घायल, पुलिस हादसे की जांच में जुटी

नोएडा के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल की सर्विस लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई. हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनका इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. Yatharth Hospital Sector 110 Noida, Yatharth hospital lift broken

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 5:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल की सर्विस लिफ्ट गुरुवार को अचानक टूटकर 8-10 फीट ऊपर से नीचे बेसमेंट में जा गिरी. हादसे में चोर लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों में सिद्धार्थ नाथ, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव शामिल हैं. सभी घायल यथार्थ अस्पताल के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है. घटना से वहां अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः सेक्टर 142 स्थित पारस टीयरा सोसाइटी की लिफ्ट टूटी, बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत

नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट में घायलों को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया. हादसे में एक महिला सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं. जिनका यथार्थ अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अस्पताल की लिफ्ट टूटने के संबंध में जानकारी देते हुए थाना फेस टू प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने कहा कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. लिफ्ट किस वजह से टूटी, इसकी जांच चल रही है. गनीमत रही कि हादसे में अस्पताल का कोई मरीज इसकी चपेट में नहीं आया. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः लिफ्ट हादसे में घायल 9वें मजदूर की इलाज के दौरान मौत, 8 दिनों से आईसीयू में था भर्ती

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल की सर्विस लिफ्ट गुरुवार को अचानक टूटकर 8-10 फीट ऊपर से नीचे बेसमेंट में जा गिरी. हादसे में चोर लोग घायल हुए हैं जिनमें एक महिला भी शामिल है. घायलों में सिद्धार्थ नाथ, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव शामिल हैं. सभी घायल यथार्थ अस्पताल के ही कर्मचारी बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है. घटना से वहां अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः सेक्टर 142 स्थित पारस टीयरा सोसाइटी की लिफ्ट टूटी, बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत

नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र के सेक्टर 110 स्थित यथार्थ अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट में घायलों को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया. हादसे में एक महिला सहित कुल चार लोग घायल हुए हैं. जिनका यथार्थ अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अस्पताल की लिफ्ट टूटने के संबंध में जानकारी देते हुए थाना फेस टू प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने कहा कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. लिफ्ट किस वजह से टूटी, इसकी जांच चल रही है. गनीमत रही कि हादसे में अस्पताल का कोई मरीज इसकी चपेट में नहीं आया. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः लिफ्ट हादसे में घायल 9वें मजदूर की इलाज के दौरान मौत, 8 दिनों से आईसीयू में था भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.