नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम ने मिशन बुनियाद की सफलता के बाद आरंभिक स्तर पर बचे हुए विद्यार्थियों में साक्षरता और संख्यात्मक कौशल के विकास के लिए विस्तृत योजना तैयार की है. जिसके अंतर्गत वर्तमान शैक्षिक सत्र के जुलाई और अगस्त माह में इन विद्यार्थियों की नींव को सुदृढ़ करने के लिए उपचारात्मक कक्षाएं चलाई जाएंगी. इसके लिए दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु कार्यक्रम Foundation to Excellence Learning आरंभ किया है. सभी निगम विद्यालयों को इसकी रूपरेखा से अवगत करा दिया गया है.
इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यालयों में शिक्षण में एकरूपता लाने के लिए मासिक शिक्षण रुपरेखा तथा मूल्यांकन योजना तैयार की गई है. जिसके अंतर्गत अब विद्यालयों में पाठ्यक्रम गतिविधियों के अतिरिक्त पाठ्यक्रम सह-गतिविधियों पर भी बराबर ध्यान दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त निगम के विद्यालयों में शिक्षण कार्य पीरियड व्यवस्था में होगा, कक्षा में स्तरानुसार शिक्षण कार्य के अलावा विद्यालयों के लिए FLN (Foundation Literacy & Numeracy) पाठ्यक्रम के लिए अलग पीरियड की व्यवस्था होगी.
इस योजना के प्रभावी निष्पादन के लिए दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों, मेंटर्स एवं अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है. सभी विद्यालय प्रति सप्ताह विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में हुई प्रगति का आकलन करेंगे और उसके अनुरूप पाठ्य योजना बनाएंगे. विद्यालय में आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए पाठ्यक्रम और सह-पाठयक्रम गतिविधियों की समावेशी रूपरेखा तैयार की गई है. प्रासंगिक और गतिविधि आधारित शिक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बुधवार सह-पाठ्य गतिविधि दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है. जिससे विद्यार्थियों में थिएटर, नृत्य, संगीत एवं लोक कलाओं के माध्यम से सहयोग और नेतृत्व की क्षमता का विकास हो और विद्यार्थी नई दक्षताओं एवं कौशलों को विकसित कर सकें.
इसे भी पढ़ेंः वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने हरदयाल मुंसिपल पब्लिक लाइब्रेरी में लगाया ताला
दिल्ली नगर निगम ने विद्यालयों में अभिभावकों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए सामुदायिक उत्सवों का आयोजन करने की भी योजना बनाई है, जिससे विद्यालय अभिभावकों की प्रतिभा से परिचित और लाभान्वित हो सके. इसके साथ साथ वृहद स्तर पर अभिवावक शिक्षक सभा आयोजित कर अभिभावकों के साथ प्रत्येक विद्यार्थी की आकलन रिपोर्ट साझा करके विद्यार्थियों की प्रगति से अवगत कराया जायेगा.