नई दिल्ली/नोएडा: ठंड और कोहरे का असर अब नोएडा की रोडवेज बसों पर भी दिखने लगा है. नोएडा रोडवेज के डिपो से चलने वाली बसों की रात्रि सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है. कोहरे को देखते हुए रोडवेज विभाग द्वारा बस अड्डे से आने और जाने के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा रोडवेज डिपो से प्रदेश के तमाम जनपदों के साथ ही अन्य राज्यों के लिए जाने वाली रोडवेज की सभी बसों को रात्रि सेवा पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. रात नौ बजे सुबह छह बजे तक सभी बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. कोहरे की स्थिति सुधरने के बाद बसों का संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में यूपीएसआरटीसी की बीएस-3 व बीएस-4 बसें बंद, केवल चलेंगी बीएस 6 बसें
उन्होंने यह भी बताया कि जो गाड़ियां रात्रि में निकल चुकी हैं, उन्हें निर्देश दिया गया है कि अत्यधिक कोहरा होने पर धीमी रफ्तार में गाड़ियों को चलाया जाए. अत्यधिक कोहरा होने पर आसपास सुरक्षित स्थान देखकर गाड़ी खड़ी कर दी जाए. उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों में फॉग लाइट के साथ ही आगे और पीछे रिफ्लेक्टर भी लगाए गए हैं.
नोएडा रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कहा कि चालकों को कोहरे में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कम स्पीड रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को रात में रोडवेज परिसर में ना आने की भी सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में इस माह 100 मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा