ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में भारी वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए 15 दिनों के लिए ट्रायल शुरू

ग्रेटर नोएडा में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अब ग्रेटर नोएडा में सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसे फिलहाल 15 दिनों के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है.

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 8:55 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat
ग्रेटर नोएडा में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में बढ़ते यातायात और भारी वाहनों के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री शुरू की गई है. भारी वाहनों की नो एंट्री सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसे अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है. अगर यह सफल होती है तो इसे सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भारी वाहनों के कारण अधिकतर जाम लगता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी जाम से निजात पाने के लिए परी चौक और नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक नो एंट्री की गई है. यातायात ट्रैफिक विभाग इसे अभी ट्रायल के तौर पर 15 दिन के लिए शुरू किया है. 15 दिन के बाद इस पर एक बार समीक्षा की जाएगी और अगर यह योजना सफल रही तो इसे भविष्य में लागू किया जाएगा. इससे ग्रेटर नोएडा के परी चौक सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट, कमर्शियल बेल्ट चौराहा और जगत फार्म पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में आने वाले हल्के और भारी कमर्शियल वाहनों के लिए सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक नो एंट्री की गई है.

जाम से निजात के लिए कई रूट्स को डायवर्ट किया गयाः वहीं अन्य वाहनों को परी चौक पर बनने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए रूट डाइवर्ट भी किया गया है, जिसमें नोएडा से आने वाले वाहनों को गलगोटिया कट से नीचे उतारते हुए ऑटो एक्सपो और शारदा हॉस्पिटल होते हुए एलजी गोल चक्कर से सूरजपुर के लिए भेजा जाएगा. वही दनकौर सिकंदराबाद से आने वाले वाहनों को परी चौक से पहले हौंडा चौक से 130 मीटर रोड की तरफ डायवर्ट कर सूरजपुर के लिए निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रायल के तौर पर इस योजना को 7 अप्रैल से शुरू किया गया है, जो 22 अप्रैल तक लागू रहेगी. उसके बाद इस योजना पर एक बार फिर विचार किया जाएगा और अगर यह योजना कामयाब रही तो इससे संबंधित लोगों के साथ बैठक कर 15 दिन का समय देते हुए इस को लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

ग्रेटर नोएडा में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में बढ़ते यातायात और भारी वाहनों के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए भारी वाहनों की नो एंट्री शुरू की गई है. भारी वाहनों की नो एंट्री सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक प्रभावी रहेगी. इसे अभी ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है. अगर यह सफल होती है तो इसे सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भारी वाहनों के कारण अधिकतर जाम लगता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. इसी जाम से निजात पाने के लिए परी चौक और नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक नो एंट्री की गई है. यातायात ट्रैफिक विभाग इसे अभी ट्रायल के तौर पर 15 दिन के लिए शुरू किया है. 15 दिन के बाद इस पर एक बार समीक्षा की जाएगी और अगर यह योजना सफल रही तो इसे भविष्य में लागू किया जाएगा. इससे ग्रेटर नोएडा के परी चौक सहित नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. उसी को देखते हुए नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट, कमर्शियल बेल्ट चौराहा और जगत फार्म पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में आने वाले हल्के और भारी कमर्शियल वाहनों के लिए सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक नो एंट्री की गई है.

जाम से निजात के लिए कई रूट्स को डायवर्ट किया गयाः वहीं अन्य वाहनों को परी चौक पर बनने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए रूट डाइवर्ट भी किया गया है, जिसमें नोएडा से आने वाले वाहनों को गलगोटिया कट से नीचे उतारते हुए ऑटो एक्सपो और शारदा हॉस्पिटल होते हुए एलजी गोल चक्कर से सूरजपुर के लिए भेजा जाएगा. वही दनकौर सिकंदराबाद से आने वाले वाहनों को परी चौक से पहले हौंडा चौक से 130 मीटर रोड की तरफ डायवर्ट कर सूरजपुर के लिए निकाल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रायल के तौर पर इस योजना को 7 अप्रैल से शुरू किया गया है, जो 22 अप्रैल तक लागू रहेगी. उसके बाद इस योजना पर एक बार फिर विचार किया जाएगा और अगर यह योजना कामयाब रही तो इससे संबंधित लोगों के साथ बैठक कर 15 दिन का समय देते हुए इस को लागू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.