ETV Bharat / state

नोएडा: निरीक्षण के लिए सड़क पर निकलीं पुलिस कमिश्नर, लोगों से किया संवाद - गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सड़क पर निकलकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का निरीक्षण (commissioner came out on road for inspection) किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया.

commissioner came out on road for inspection
commissioner came out on road for inspection
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 12:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शुक्रवार शाम गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की नवागत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, तैनाती के महज 36 घंटे बाद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर निकलीं (commissioner came out on road for inspection). इस दौरान उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग में लोगों को लगी, हर तरफ हड़कंप मच गया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए.

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर बॉर्डर, गोल चक्कर, अट्टा मार्केट, सेक्टर-16 व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने प्रत्येक पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने व नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गोल चक्कर के पास उस व्यक्ति से भी बात की जिससे हाल ही में मोबाइल स्नैच किया गया था. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को शीघ्र घटना का अनावरण करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं नागरिकों के साथ संवाद किया. इसके लिए उन्होंने क्राइम मैपिंग, हॉटस्पॉट मैपिंग तैयार करा के कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया और चिह्रित ब्लैक स्पॉट्स पर तुरंत गश्त बढ़ाने, प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करने व सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

w
w

यह भी पढ़ें-नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि बेहतर यातायात सुविधा व आपसी सामंजस्य बेहतर करने के उद्देश्य से जल्द ही दिल्ली राज्य के पुलिस एवं संबंधित अधिकारीगण से गोष्ठी कर बातचीत की जाएगी. इससे बॉटल नेक ट्रैफिक, ट्रैफिक जाम व बॉर्डर के आसपास की अन्य समस्याओं से आमजन को जल्द ही राहत दिलाई जा सकेगी एवं बेहतर कानून व्यवस्था को स्थापित किया जा सकेगा. साथ ही स्ट्रीट क्राइम और साइबर क्राइम सहित अन्य अपराध पर प्रभावी रूप से शिकंजा कसने के लिए भी जल्द रणनीति तैयार की जाएगी.

w
w

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शुक्रवार शाम गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की नवागत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, तैनाती के महज 36 घंटे बाद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर निकलीं (commissioner came out on road for inspection). इस दौरान उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया. पुलिस कमिश्नर के स्थलीय निरीक्षण की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग में लोगों को लगी, हर तरफ हड़कंप मच गया. इसके बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए.

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा चिल्ला बॉर्डर, न्यू अशोक नगर बॉर्डर, गोल चक्कर, अट्टा मार्केट, सेक्टर-16 व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने प्रत्येक पॉइंट पर पुलिसकर्मियों को तैनात करने व नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गोल चक्कर के पास उस व्यक्ति से भी बात की जिससे हाल ही में मोबाइल स्नैच किया गया था. उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को शीघ्र घटना का अनावरण करने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रीट क्राइम, फास्ट मूविंग क्राइम व महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर भी आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं नागरिकों के साथ संवाद किया. इसके लिए उन्होंने क्राइम मैपिंग, हॉटस्पॉट मैपिंग तैयार करा के कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया और चिह्रित ब्लैक स्पॉट्स पर तुरंत गश्त बढ़ाने, प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करने व सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

w
w

यह भी पढ़ें-नोएडाः लूट के शिकार युवक से मिलने पहुंची पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह

इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि बेहतर यातायात सुविधा व आपसी सामंजस्य बेहतर करने के उद्देश्य से जल्द ही दिल्ली राज्य के पुलिस एवं संबंधित अधिकारीगण से गोष्ठी कर बातचीत की जाएगी. इससे बॉटल नेक ट्रैफिक, ट्रैफिक जाम व बॉर्डर के आसपास की अन्य समस्याओं से आमजन को जल्द ही राहत दिलाई जा सकेगी एवं बेहतर कानून व्यवस्था को स्थापित किया जा सकेगा. साथ ही स्ट्रीट क्राइम और साइबर क्राइम सहित अन्य अपराध पर प्रभावी रूप से शिकंजा कसने के लिए भी जल्द रणनीति तैयार की जाएगी.

w
w

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.