ETV Bharat / state

Smugglers Arrested: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को किया गिरफ्तार, अवैध शराब व गांजा बरामद - एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक शराब तस्कर और एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम फाजिल और कल्लन बताया जा रहा है. इनके पास से मिले सामान को जब्त कर जेल भेज दिया गया है.

police arrested two smugglers during checking
police arrested two smugglers during checking
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा पुलिस ने शनिवार को दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक अवैध शराब की तस्करी करता था और दूसरा अवैध गांजे की तस्करी करता था. दोनों तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो जगहों से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध शराब और अवैध गांजा सहित एक स्कूटी बरामद की है.

दरअसल रबूपुरा पुलिस को काफी दिनों से अवैध गांजे की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी. शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग से जानकारी प्राप्त होने के बाद, रबूपुरा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी चचुरा नहर के पास से पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले रबूपुरा निवासी कल्लन को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से पुलिस ने 5 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है. आरोपी कल्लन पर रबूपुरा और बुलंदशहर के ककोड़ थाने में पॉस्को एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं.

उसके अतिरिक्त रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैंची पुलिया के पास से एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फाजिल है, जिसके पास से 144 पव्वे देसी शराब यूपी मार्का बरामद की गई है. उसपर थाना रबूपुरा और ईकोटेक 3 में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, नजफगढ़-छावला में दर्ज 16 केस

रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को शराब तस्कर और गांजा तस्कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. तस्कर कहां से शराब लाता था और किस जगह पर उसकी तस्करी करता था इसका पता लगाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: भतीजे ने ही साथी के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा पुलिस ने शनिवार को दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक अवैध शराब की तस्करी करता था और दूसरा अवैध गांजे की तस्करी करता था. दोनों तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो जगहों से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध शराब और अवैध गांजा सहित एक स्कूटी बरामद की है.

दरअसल रबूपुरा पुलिस को काफी दिनों से अवैध गांजे की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी. शनिवार को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग से जानकारी प्राप्त होने के बाद, रबूपुरा पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी चचुरा नहर के पास से पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले रबूपुरा निवासी कल्लन को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से पुलिस ने 5 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की है. आरोपी कल्लन पर रबूपुरा और बुलंदशहर के ककोड़ थाने में पॉस्को एक्ट सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच मामले दर्ज हैं.

उसके अतिरिक्त रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कैंची पुलिया के पास से एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम फाजिल है, जिसके पास से 144 पव्वे देसी शराब यूपी मार्का बरामद की गई है. उसपर थाना रबूपुरा और ईकोटेक 3 में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा, नजफगढ़-छावला में दर्ज 16 केस

रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार को शराब तस्कर और गांजा तस्कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. तस्कर कहां से शराब लाता था और किस जगह पर उसकी तस्करी करता था इसका पता लगाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: भतीजे ने ही साथी के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.