नई दिल्लीः बेंगलुरु से चोरी के माल को लेकर दिल्ली पहुंचे एक शख्स को पुलिस ने आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 4 लाख 99 हजार कैश और तकरीबन 200 ग्राम वजन की ज्वेलरी बरामद हुई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंगलुरु निवासी शेर बहादुर के तौर पर हुई है. फिलहाल वह नेपाल के बाजन में रह रहा था.
डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को हेड कॉन्स्टेबल रवि कुमार रोको टोको अभियान के तहत डीटीआईडीसी के सुरक्षा गार्ड के साथ आईएसबीटी आनंद विहार के अंदर चेकिंग कर रहे थे, जब उन्होंने एक व्यक्ति को बैग के साथ संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा. रवि ने उसे रोका और जब उसने इस व्यक्ति के बैग की जांच की तो 4 लाख 99 हजार रुपए नकद, सोने का हार, चेन, कान की अंगूठियां और अन्य सोने के आभूषण (लगभग 200 ग्राम वजन) पाए गए.
आरोपी ने अपनी पहचान शेर बहादुर के तौर पर बताया. आरोपी ने रवि और एक निजी सुरक्षा गार्ड को पैसे की पेशकश करके लुभाने की कोशिश की, ताकि उसे छोड़ दिया जाए. उसे पुलिस स्टेशन लाया गया, पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसके बेटे संदीप ने बगलरू के मरकाम गोंडा नल्ली में अपने मालिक के घर से कैश और ज्वेलरी को चुराया है.
इस संबंध में पीएस अवलाहल्ली, बेंगलुरु में एफआईआर नंबर 95/23, डी.टी.08.03.2023 को आईपीसी की धारा 381 के तहत दर्ज किया गया था. संबंधित पीएस को सूचित किया गया है और आरोपी से पूछताछ और हिरासत में लेने के लिए एक टीम वहां से पहुंच गई है. बहरहाल बेंगलुरु पुलिस चाहेगी तो कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शेर बहादुर को आगे की पूछताछ के लिए उसके हवाले किया जा सकता है ताकि इस मामले में शामिल उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढे़ंः बुराड़ी पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में चार नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पकड़ा
वहीं, शाहदरा जिला की कृष्णा नगर थाना पुलिस की टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान साहिबाबाद निवासी राशिद के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 1 मार्च को अतीक अहमद की शिकायत में कहा गया था कि उनकी मोटरसाइकिल पर चोरी हो गई थी. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान यह पाया गया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करके भाग गए. वीडियो फुटेज को ट्रैक करने पर दो व्यक्ति मुख्य सड़क से आते हुए पाए गए. ऑटो लिफ्टर की पहचान दिल्ली से सटे साहिबाबाद निवासी राशिद के रूप में की गई और उसे चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.