नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया (Phase 2 police arrested two robbers from Noida) है. जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के निम्मी बिहार के पास दो संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोक कर चेक किया तो उनकी बाइक फर्जी पाई गई. बाइक सवार की तलाश ली गई तो उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ. गहन पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही बाइक सवार नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अब तक दर्जनों राह चलते लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लूटे गए सामान को औने पौने दामों पर राह चलते लोगों को बेचकर पैसा कमाने का काम करते हैं. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है. इनके कब्जे से एक मोबाइल रेड मी, मोटरसाइकिल स्पेलन्डर, एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो फर्जी नम्बर प्लेटें बरामद हुए हैं. इनकी पहचान नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा निवासी लखपत (19 वर्ष) और विनोद (20 वर्ष) के तौर पर की गई है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: इंदिरापुरम में पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
राह चलते लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि आरोपी अपनी गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं. दोनों ही आरोपी अभियुक्त शातिर किस्म के लूटेरे हैं जो एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल आदि छीनते हैं और उन्हें सस्ते दामो में बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं, जिनके विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है.