नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 137 स्थित पारस टियरा सोसाइटी में लिफ्ट में फंसकर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में सोसाइटी निवासी उन्हें न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सोसाइटी के लोग गेट पर इकट्ठा हुए और मृतक सुशीला देवी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सोसाइटी के गेट नंबर एक से लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथ में 'जस्टिस फॉर सुशीला देवी' लिखे पोस्टर लेकर मार्च में शामिल हुए. लोगों ने कहा कि मृतक सुशीला देवी को न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि तीन अगस्त की शाम पारस टियरा सोसाइटी में 24वीं मंजिल से नीचे आ रही एक लिफ्ट तार टूटने के कारण बीच में ही फंस गई थी. करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के कारण 70 वर्षीय सुशीला देवी की बेहोश हो गईं थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों के लिए पैदल मार्च, बीजेपी ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश गौतम को घेरकर उनके इस्तीफे की मांग की थी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. हालांकि लोग इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके विरोध में उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें-लिफ्ट में फंसकर वृद्ध महिला की मौत के मामले में पुलिस के हाथ खाली, टीम बनाकर आरोपियों की तलाश