ETV Bharat / state

नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर जीबीयू की पंचायत, अफसर को सौंपा ज्ञापन - कृषि सुरक्षा दल बनाने की मांग

नोएडा में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर किसानों ने बैठक की. इसमें फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कृषि सुरक्षा दल बनाने की मांग की गई. साथ ही सदर तहसील के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

fd
dfd
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पर पंचायत का आयोजन किया. इसमें बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान और आवारा पशुओं द्वारा फसल को नष्ट करने की समस्याओं को लेकर पंचायत की गई. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए कृषि सुरक्षा दल (एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स) का गठन किया जाना चाहिए. क्योंकि आवारा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. साथ ही बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से भी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सरकार व प्रशासन किसानों की फसल का मुआयना कराकर उचित मुआवजा दे.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों के साथ की पंचायत.
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों के साथ की पंचायत.

यह भी पढ़ेंः Chhath pooja in Delhi: झाग भरी यमुना में चैती छठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों को उनकी आबादी की घरोनी (घर का मालिकाना हक का पेपर) अभी तक नहीं मिल पाया है. सरकार ने घरोनी बनाने और किसानों को देने के काफी समय पहले निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने कोई घरोनी बनाने का काम शुरू नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आए थे, जहां पर कहा था कि किसानों को घरोनी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा दी जाएगी.इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने सदर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिस पर उपजिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में इनकी मांगों को लेकर पूरा कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः बिजली घोटाले को लेकर विवादों में घिरी AAP सरकार, BJP नेताओं ने जमकर लगाए आरोप

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पर पंचायत का आयोजन किया. इसमें बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान और आवारा पशुओं द्वारा फसल को नष्ट करने की समस्याओं को लेकर पंचायत की गई. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर सदर तहसील के उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए कृषि सुरक्षा दल (एग्रीकल्चर सिक्योरिटी फोर्स) का गठन किया जाना चाहिए. क्योंकि आवारा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा नहीं हो पा रही है. साथ ही बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से भी फसल को भारी नुकसान हुआ है. सरकार व प्रशासन किसानों की फसल का मुआयना कराकर उचित मुआवजा दे.

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों के साथ की पंचायत.
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों के साथ की पंचायत.

यह भी पढ़ेंः Chhath pooja in Delhi: झाग भरी यमुना में चैती छठ के मौके पर श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

उन्होंने कहा कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों को उनकी आबादी की घरोनी (घर का मालिकाना हक का पेपर) अभी तक नहीं मिल पाया है. सरकार ने घरोनी बनाने और किसानों को देने के काफी समय पहले निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय ने कोई घरोनी बनाने का काम शुरू नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आए थे, जहां पर कहा था कि किसानों को घरोनी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा दी जाएगी.इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने सदर उप जिलाधिकारी अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिस पर उपजिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में इनकी मांगों को लेकर पूरा कराने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ेंः बिजली घोटाले को लेकर विवादों में घिरी AAP सरकार, BJP नेताओं ने जमकर लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.