ETV Bharat / state

नोएडा: दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को सेक्टर 63 पुलिस ने किया गिरफ्तार - Noida Crime

Noida Crime: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. न्यायालय ने उसे 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान छिजारसी निवासी इकबाल के रूप में हुई है. किशोरी दूसरे समुदाय से संबंध रखती है. इस मामले में किशोरी के पिता ने 23 दिसंबर को संबंधित थाने में केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था. तब से आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी.

पैसे गबन करने के मामले में दो पर केस दर्ज

दो लोगों पर काम कराकर पैसे न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक एक्सपोर्टर ने फेज दो थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपी शिकायतकर्ता के 35 लाख रुपये का गबन करना चाह रहे हैं. कंटीन्यूअस ड्राइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स के मालिक आशीष अग्रवाल ने फेज दो पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में मैसर्स भाविका अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले अरविंद गुप्ता तथा प्रदीप गुप्ता ने उनसे जॉब वर्क कराने के लिए संपर्क किया था. करीब 35 लाख रुपये का जॉब वर्क करने के बाद भी आरोपियों ने आशीष को भुगतान नहीं किया. जब शिकायतकर्ता ने दोनों पर पैसे देने का दबाव बनाया तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ गबन और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. शिकायतकर्ता ने धमकी भरी आरोपियों की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

फ्लैट का लॉक तोड़कर नगदी और गहने उड़ाए

क्रिसमस मेला गई महिला के सेक्टर-100 स्थित सोसायटी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर नकदी और गहने समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. महिला ने मामले की मंगलवार को शिकायत फेज दो थाने में दर्ज कराई है. चोरी की घटना को अंजाम देते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना की वीडियो भी शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को उपलब्ध कराई है. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है. चोरी हुए गहने की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है.

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

नोएडा के सेक्टर 87 चौराहे के पास कार चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक टैक्सी में टक्कर मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाइक टैक्सी बुक कराने वाले घायल युवक के मामा ने मामले की शिकायत मंगलवार को फेज दो पुलिस से की है. शिकायतकर्ता ने कार का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. चालक की तलाश जारी है. शिकायत में निमी विहार निवासी अरुण ने बताया कि उनका भांजा वेदांत सेक्टर-72 से सेक्टर-89 बाइक टैक्सी बुक कराकर जा रहा था. बीच में सेक्टर-87 मंडी चौराहे पर एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें वेदांत और बाइक चला रहा युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वेदांत का इलाज गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वह आईसीयू में भर्ती है. हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें : दिल्ली के भजनपुरा में मामूली बात को लेकर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, घायल छात्र की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद जाने वाली सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान छिजारसी निवासी इकबाल के रूप में हुई है. किशोरी दूसरे समुदाय से संबंध रखती है. इस मामले में किशोरी के पिता ने 23 दिसंबर को संबंधित थाने में केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था. तब से आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी.

पैसे गबन करने के मामले में दो पर केस दर्ज

दो लोगों पर काम कराकर पैसे न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक एक्सपोर्टर ने फेज दो थाने में मंगलवार को केस दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपी शिकायतकर्ता के 35 लाख रुपये का गबन करना चाह रहे हैं. कंटीन्यूअस ड्राइंग एंड प्रिंटिंग मिल्स के मालिक आशीष अग्रवाल ने फेज दो पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर-63 के बी ब्लॉक में मैसर्स भाविका अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले अरविंद गुप्ता तथा प्रदीप गुप्ता ने उनसे जॉब वर्क कराने के लिए संपर्क किया था. करीब 35 लाख रुपये का जॉब वर्क करने के बाद भी आरोपियों ने आशीष को भुगतान नहीं किया. जब शिकायतकर्ता ने दोनों पर पैसे देने का दबाव बनाया तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ गबन और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. शिकायतकर्ता ने धमकी भरी आरोपियों की रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

फ्लैट का लॉक तोड़कर नगदी और गहने उड़ाए

क्रिसमस मेला गई महिला के सेक्टर-100 स्थित सोसायटी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोर नकदी और गहने समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. महिला ने मामले की मंगलवार को शिकायत फेज दो थाने में दर्ज कराई है. चोरी की घटना को अंजाम देते समय आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना की वीडियो भी शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को उपलब्ध कराई है. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी होने की बात कही जा रही है. चोरी हुए गहने की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है.

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

नोएडा के सेक्टर 87 चौराहे के पास कार चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक टैक्सी में टक्कर मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाइक टैक्सी बुक कराने वाले घायल युवक के मामा ने मामले की शिकायत मंगलवार को फेज दो पुलिस से की है. शिकायतकर्ता ने कार का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. चालक की तलाश जारी है. शिकायत में निमी विहार निवासी अरुण ने बताया कि उनका भांजा वेदांत सेक्टर-72 से सेक्टर-89 बाइक टैक्सी बुक कराकर जा रहा था. बीच में सेक्टर-87 मंडी चौराहे पर एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें वेदांत और बाइक चला रहा युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वेदांत का इलाज गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वह आईसीयू में भर्ती है. हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में दो दोस्तों ने तीसरे पर चलाई गोली, गोली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें : दिल्ली के भजनपुरा में मामूली बात को लेकर स्कूली छात्रों के बीच मारपीट, घायल छात्र की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.