नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 24 घंटे में जनपद गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों ने जहां मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली, वहीं विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की वजहों की जांच की जा रही है.
कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले श्यामू (32) ने मानसिक तनाव के चलते रविवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में रहने वाली सलोनी(20) ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर बीती रात को पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ेंः Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र देवरा (36) ने बीती रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, थाना फेस- वन क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले सरोज (55) ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. वहीं जनपद थाना रबूपुरा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रणवीर सिंह (60) की मौत हो गई. वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बृजेश कुमार(24) की मौत हो गई.
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में हुई मौतों के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि संबंधित थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों की तरफ से अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर प्राप्त होने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.