ETV Bharat / state

नोएडा: 25 हजार का इनामी बदमाश बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार - बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार

25 हजार का इनामी और गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी पुलिस को चकमा देकर 2019 से लगातार फरार चल रहा था, जिसे नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रविवार को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

इनामी गैंगस्टर बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार
इनामी गैंगस्टर बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस को चकमा देकर 2019 से लगातार फरार चल रहे 25 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी को नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रविवार को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी कई बार जेल जा चुका है. 2018 में भी इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए हैं और इससे चोरी के सामान भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार शाह पुत्र कालेश्वर शाह निवासी थाना हवेली खडगपुर, जिला मुँगेर, बिहार के रूप में हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय एसीजेएम-4, मुंगेर, बिहार के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड तैयार कराकर थाना सेक्टर-39, नोएडा लेकर आया गया है. अभियुक्त 30 जून 2019 से वांछित चल रहा था.

तीन शातिर चोर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोर कासगंज निवासी सोहिल और अलीगढ़ निवासी सलमान को खैरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक चोरी का ई रिक्शा, ट्रांसफार्मर, एल्युमिनियम व लोहे के सामान सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. इनके साथ एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है जो चोरी की घटनाओं में इनकी मदद करता था. ईकोटेक 3 पुलिस ने इनके पास से 5 कॉलम, 50 किलो लोहे की सरिया, 50 मीटर बिजली केबिल, 2 ओकाया बैटरी, 6 ट्रांसफार्मर, 40 किलो वजन के साथ भारी मात्रा में एल्मुनियम व लोहे के पार्ट्स बरामद किए हैं. इसके साथ ही थाना इकोटेक 3 पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जयसवाल कट से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार चोर जाकिर गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के बंगाली मस्जिद के पास का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस को चकमा देकर 2019 से लगातार फरार चल रहे 25 हजार के इनामी और गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी को नोएडा की थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रविवार को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी कई बार जेल जा चुका है. 2018 में भी इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हुए हैं और इससे चोरी के सामान भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार शाह पुत्र कालेश्वर शाह निवासी थाना हवेली खडगपुर, जिला मुँगेर, बिहार के रूप में हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय एसीजेएम-4, मुंगेर, बिहार के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड तैयार कराकर थाना सेक्टर-39, नोएडा लेकर आया गया है. अभियुक्त 30 जून 2019 से वांछित चल रहा था.

तीन शातिर चोर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा: थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने चोरी करने वाले दो शातिर चोर कासगंज निवासी सोहिल और अलीगढ़ निवासी सलमान को खैरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक चोरी का ई रिक्शा, ट्रांसफार्मर, एल्युमिनियम व लोहे के सामान सहित भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. इनके साथ एक नाबालिक को भी हिरासत में लिया है जो चोरी की घटनाओं में इनकी मदद करता था. ईकोटेक 3 पुलिस ने इनके पास से 5 कॉलम, 50 किलो लोहे की सरिया, 50 मीटर बिजली केबिल, 2 ओकाया बैटरी, 6 ट्रांसफार्मर, 40 किलो वजन के साथ भारी मात्रा में एल्मुनियम व लोहे के पार्ट्स बरामद किए हैं. इसके साथ ही थाना इकोटेक 3 पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जयसवाल कट से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार चोर जाकिर गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के बंगाली मस्जिद के पास का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला हादसे पर अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख, एलजी पर बरसे सौरभ भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.