ETV Bharat / state

Rapid Rail: एनसीआरटीसी के एमडी ने कहा- लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी कर रही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था - Rapid Rail News

पूरे भारत में इन दिनों नमो भारत रैपिड रेल की ही चर्चा है. इसकी रफ्तार, इसकी यात्री केंद्रीत सुविधाएं सभी लाजवाब हैं. शनिवार को इसके संचालन के पहले दिन लोगों ने इससे यात्रा कर जमकर तारीफ की. इसे लेकर ईटीवी भारत ने एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई सुविधाओं के बारे में बताया. Namo Bharat Rapid Rail, Rapid Rail News, Rapid rail speed, Rapid rail route

ncrtc md talks about services and peoples reaction
ncrtc md talks about services and peoples reaction
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 8:17 PM IST

एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद शनिवार से इसका संचालन शुरू हो गया. इस अवसर पर सुबह से ही लोग साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचने लगे थे, ताकि वे 'नमो भारत' में सफर का लुत्फ उठा पाएं. इस दौरान नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के एमडी विनय कुमार सिंह ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों का फीडबैक लिया.

वक्त के साथ होगा बेहतरीन: 'ईटीवी भारत' को उन्होंने बताया कि यात्री आरआरटीएस सेवाओं का आनंद ले रहे हैं. वहीं सभी फर्स्ट पैसेंजर्स को सर्टिफिकेट भी दिया गया. उन्होंने कहा कि हम फीडबैक के माध्यम से यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों की आवश्यकताएं क्या हैं और एनसीआरटीसी द्वारा उन आवश्यकताओं को किस तरह पूरा किया जा सकता है. फिलहाल तो नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वक्त बीतने के साथ लोगों के फीडबैक के आधार पर जिन सुधारों की जरूरत होगी उन्हें अमल में लाया जाएगा.

महिला शक्ति का उदाहरण: वहीं नमो भारत रैपिड रेल के ऑपरेशन में महिलाओं की भूमिकाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, 'इसके ऑपरेशन और मेंटेनेस में दो तिहाई स्टाफ महिलाएं हैं. यह एक रणनीति के तहत किया गया है. हमने सोचा कि देश की सबसे आधुनिक तकनीक से लैस नमो भारत रैपिड रेल का संचालन महिलाओं के हाथ में होना चाहिए. इसके कारण ही नमो भारत रैपिड रेल की लोको पायलट भी महिलाएं ही हैं. वहीं यात्रा करने पहुंची एक महिला ने बताया कि वे केवल इसलिए यहां आईं क्योंकि इस प्रोजेक्ट के ऑपरेशन काफी महिलाएं शामिल हैं. यह महिला सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण है.

की गई ये व्यवस्था: इसके अतिरिक्त रैपिड रेल स्टेशन के सफर के बाद लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा ही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था की गई है. साहिबाबाद रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन पर डीटीसी की बसें मौजूद रहेंगी, जो यात्रियों को आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचाएगी. साथ ही ऑटो की सुविधा मिलेगी जो कि आसपास की इलाकों तक लोगों को आसानी से पहुंचने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें-Rapid Rail: रैपिडएक्स ट्रेन के सुहाने सफर की शुरुआत, परिवार के साथ यात्रा करने पहुंच रहे यात्री

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना

एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद शनिवार से इसका संचालन शुरू हो गया. इस अवसर पर सुबह से ही लोग साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचने लगे थे, ताकि वे 'नमो भारत' में सफर का लुत्फ उठा पाएं. इस दौरान नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के एमडी विनय कुमार सिंह ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों का फीडबैक लिया.

वक्त के साथ होगा बेहतरीन: 'ईटीवी भारत' को उन्होंने बताया कि यात्री आरआरटीएस सेवाओं का आनंद ले रहे हैं. वहीं सभी फर्स्ट पैसेंजर्स को सर्टिफिकेट भी दिया गया. उन्होंने कहा कि हम फीडबैक के माध्यम से यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यात्रियों की आवश्यकताएं क्या हैं और एनसीआरटीसी द्वारा उन आवश्यकताओं को किस तरह पूरा किया जा सकता है. फिलहाल तो नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वक्त बीतने के साथ लोगों के फीडबैक के आधार पर जिन सुधारों की जरूरत होगी उन्हें अमल में लाया जाएगा.

महिला शक्ति का उदाहरण: वहीं नमो भारत रैपिड रेल के ऑपरेशन में महिलाओं की भूमिकाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, 'इसके ऑपरेशन और मेंटेनेस में दो तिहाई स्टाफ महिलाएं हैं. यह एक रणनीति के तहत किया गया है. हमने सोचा कि देश की सबसे आधुनिक तकनीक से लैस नमो भारत रैपिड रेल का संचालन महिलाओं के हाथ में होना चाहिए. इसके कारण ही नमो भारत रैपिड रेल की लोको पायलट भी महिलाएं ही हैं. वहीं यात्रा करने पहुंची एक महिला ने बताया कि वे केवल इसलिए यहां आईं क्योंकि इस प्रोजेक्ट के ऑपरेशन काफी महिलाएं शामिल हैं. यह महिला सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण है.

की गई ये व्यवस्था: इसके अतिरिक्त रैपिड रेल स्टेशन के सफर के बाद लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा ही ऑटो और डीटीसी बस की व्यवस्था की गई है. साहिबाबाद रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन पर डीटीसी की बसें मौजूद रहेंगी, जो यात्रियों को आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचाएगी. साथ ही ऑटो की सुविधा मिलेगी जो कि आसपास की इलाकों तक लोगों को आसानी से पहुंचने में मदद करेगी.

यह भी पढ़ें-Rapid Rail: रैपिडएक्स ट्रेन के सुहाने सफर की शुरुआत, परिवार के साथ यात्रा करने पहुंच रहे यात्री

यह भी पढ़ें-Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल के टिकट का दाम जारी, 'नमो भारत' के प्रीमियम क्लास में सफर के लिए देना होगा दोगुना

Last Updated : Oct 21, 2023, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.