ETV Bharat / state

सरेआम कलेक्शन एजेंट को गोली मार लूटे दो लाख रुपये - crime

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां आये दिन बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं. ताज़ा मामला दिल्ली के मुंडका थाना इलाके का है जहां बदमाशों ने बाइक सवार कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर कैश लूट लिया और फरार हो गए.

बदमाशों ने एजेंट को लूटा
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 3:47 AM IST

अस्पताल में स्टेचर पर घायल पड़े इस शख्श का नाम ब्रजपाल है जो बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चूना प्लास्टर फैक्ट्री में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता था. ब्रजपाल के परिजनों ने बताया कि हर रोज़ की तरह बीती शाम भी बृजपाल मार्किट से रुपये की कलेक्शन कर जैसे ही मुंडका अंडर पास से बाहर निकला, तभी वहां दो बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाकर सीने में गोलीमार दी और रूपये से भरे बैग को लेकर बदमाश फरार हो गए.

सरेआम कलेक्शन एजेंट को गोली मार लूटे दो लाख रुपये
undefined


दो लाख रुपये था कैश
परिजन के अनुसार उनके बैग में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये कैश था. सूचना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और जिले के एडिशनल डीसीपी भी मंगोलपूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और दूसरे पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा.

अस्पताल में स्टेचर पर घायल पड़े इस शख्श का नाम ब्रजपाल है जो बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चूना प्लास्टर फैक्ट्री में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता था. ब्रजपाल के परिजनों ने बताया कि हर रोज़ की तरह बीती शाम भी बृजपाल मार्किट से रुपये की कलेक्शन कर जैसे ही मुंडका अंडर पास से बाहर निकला, तभी वहां दो बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवाकर सीने में गोलीमार दी और रूपये से भरे बैग को लेकर बदमाश फरार हो गए.

सरेआम कलेक्शन एजेंट को गोली मार लूटे दो लाख रुपये
undefined


दो लाख रुपये था कैश
परिजन के अनुसार उनके बैग में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये कैश था. सूचना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और जिले के एडिशनल डीसीपी भी मंगोलपूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और दूसरे पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. जिसके बाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द से जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा.


FTP:/FTP1/ 7 Feb. MUNDKA Firing-


देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, जहाँ आये दिन बदमाश बड़ी बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं।ताज़ा मामला दिल्ली के मुंडका थाना इलाके का है जहां बदमाशो ने बाइक सवार चूना प्लाटर फेक्ट्री के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर  कैश लूट लिया और फरार हो गए, कलेक्शन एजेंट गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुट गई ...दिल्ली में लूटपाट और गोली मारने की वारदातें अब आम होती जा रही हैं, अस्पताल में स्टेचर पर घायल पड़े इस शख्श का नाम ब्रजपाल है जोकि बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके की एक चुना प्लास्टर फेक्ट्री में बतौर कलेक्शन एजेंट का काम करता था। ब्रजपाल के परिजनों ने बताया कि हर रोज़ की तरह बीती शाम भी बृजपाल मार्किट से रुपये की कलेक्शन कर जैसे ही मुंडका अंडर पास से बाहर निकला तभी वहाँ दो बदमाशो ने उसकी बाइक रुकवाकर इन्हें सीने में गोलीमार दी, और रूपये से भरे बैग को लेकर बदमाश फरार हो गए। परिजन के अनुसार उनके बैग में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये कैश था। सूचना के बाद पहुँची पुलिस ने घायल हालात में बृजपाल को मंगोल पूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है..सूचना के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुँची और जिले के एडिशनल डीसीपी भी मंगोल पूरी स्थित संजय गांधी अस्पताल पहुँचे और दूसरे पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली साथ ही घायल युवक के परिजनो से मिले। जिसके बाद घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और जल्द से जल्द केस को सुलझा लिया जाएगा, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे...फिलहाल मुंडका थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके साथ साथ जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम भी इस मामले को सुलझाने में जुट गयी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि अब अपराधियों में न तो कानून का कोई डर बचा है और न ही पुलिस का कोई ख़ौफ़।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.