नई दिल्ली: दिल्ली में G20 सम्मेलन के मद्देनजर एशिया के सबसे बड़े मार्केट गांधीनगर कपड़ा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर गांधीनगर में दिल्ली नगर निगम की शाहदरा साउथ जोन की टीम ने कार्रवाई शुरू की है. सड़कों को रेहड़ी पटरी वालों और दुकानदारों के अवैध कब्जे से मुक्त किया जा रहा है. बुधवार को शाहदरा साउथ जोन के सहायक उपायुक्त रूबल सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एक जॉइंट टीम ने गांधी नगर कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें सड़कों को रेहड़ी पटरी वालों और दुकानदारों के अवैध कब्जे से मुक्त किया गया. सड़को और अतिक्रमण कर रखे गए सामान को जब्त किया गया.
रूबल सिंह ने बताया कि जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, ताकि यातायात सुगम हो सके और सड़कों पर जाम की स्थिति ना बने. इसी के तहत बुधवार को गांधीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ ड्राइव चलाया गया. इस अभियान में दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शामिल हुई. इस दौरान निगम के दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई और बाजार के एक बड़े हिस्से को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में गुरुवार को नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर
उन्होंने बताया कि शाहदरा साउथ जोन क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई चल रही है. जनरल ब्रांच और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सड़कों पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को साफ कर रही है. अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण न हो, ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है. स्थानीय लाइसेंस इंस्पेक्टर और स्थानीय पुलिस को जवाबदेही दी गई है कि क्षेत्र में दोबारा अतिक्रमण नहीं हो सके.
इसे भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज के 124 वां स्थापना दिवस में पहुंचे G-20 शेरपा अमिताभ कांत, जानिए कैसा रहा कार्यक्रम