नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के पार्कों को हरा-भरा बनाने के को लेकर मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी पहले चरण में 150 से ज्यादा पार्क विकसित करेगा. इसके अलावा प्रत्येक जोन में एक पिंक पार्क और एक स्कल्प्चर पार्क बनाएगा. इसमें सभी 12 जोन के अधिकारियों के साथ विस्तृत प्लान पर भी चर्चा की गई.
उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा पहले चरण में 150 से ज्यादा पार्कों को विकसित किया जाएगा. सभी पार्कों की जोन वाइज सूची तैयार हो गई है. मेयर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए.
![delhi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-etd-01-mcd-dl10001_22052023200917_2205f_1684766357_881.jpg)
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के पार्कों को हरा-भरा बनाने के विजन को साकार करना है. पहले चरण में एक एकड़ से ऊपर के पार्कों को तीन माह के भीतर विकसित किया जाएगा. इसमें पार्कों में घास से लेकर पौधे लगाए जाएंगे. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार नागरिकों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: पहलवानों ने स्वीकार की बृजभूषण सिंह की चुनौती, कहा- हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम प्रत्येक जोन में एक पिंक पार्क और एक स्कल्प्चर पार्क विकसित करेगी. इस तरह एमसीडी में पहले चरण में 12 पिंक पार्क और 12 स्कल्प्चर पार्क बनाए जाएंगे. इसकी जोन वाइज जल्द लिस्ट बनायी जाएगी. पिंक पार्क मुख्यतः पिंक थीम पर महिलाओं के लिए विकसित किए जाएंगे. वहीं स्कल्प्चर पार्क वेस्ट/कबाड़ से बनी कलाकृतियों से विकसित किए जाएंगे. ये दोनों पार्क बहुत सुंदर व आकर्षक होंगे. एमसीडी की ओर से सेंट्रल जोन 17, साउथ जोन 10, करोल बाग जोन 10, सिटी एसपी जोन 05, शाहदरा नॉर्थ जोन 22, शाहदरा साउथ जोन 13, नरेला जोन 06, रोहिणी जोन 28, वेस्ट जोन 06, नजफगढ जोन 17, केशवपुरम जोन 18 और सिविल जोन 5 में पार्क विकसित किए जाएंगे.