नई दिल्ली : दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में प्रदूषण हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया. उन्होंने पंजाबी बाग प्रदूषण हॉटस्पॉट पर स्वयं वाटर स्प्रिंकिंग मशीन द्वारा पानी का छिड़काव किया. निरीक्षण के दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पश्चिमी दिल्ली के भारी प्रदूषण वाले क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर डस्ट सप्रेसेंट पाउडर के साथ पानी का छिड़काव किया जाए. साथ ही खुले में कूड़ा जलाने और सीएंडडी अपशिष्ट नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जोन में निर्माण स्थलों पर चल रही निर्माण गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए.
-
#WATCH | On Air pollution in Delhi, Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "...Instead of the blame game, we all should be working together on the issue of pollution...In MCD, around 517 teams have been formed in which more than 1100 workers as well as officials have been deployed...At… pic.twitter.com/ndX2eTnWN6
— ANI (@ANI) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On Air pollution in Delhi, Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "...Instead of the blame game, we all should be working together on the issue of pollution...In MCD, around 517 teams have been formed in which more than 1100 workers as well as officials have been deployed...At… pic.twitter.com/ndX2eTnWN6
— ANI (@ANI) November 7, 2023#WATCH | On Air pollution in Delhi, Delhi Mayor Shelly Oberoi says, "...Instead of the blame game, we all should be working together on the issue of pollution...In MCD, around 517 teams have been formed in which more than 1100 workers as well as officials have been deployed...At… pic.twitter.com/ndX2eTnWN6
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम को प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत खुले में कूड़ा जलाने, अवैध मलबा फेंकने, सीएंडडी साइटों और सड़कों पर धूल प्रदूषण फैलाने संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इन टीमों द्वारा उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Artificial rain in Delhi: दिल्ली में पहली बार कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम कर रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई में दिल्ली नगर निगम का सहयोग करें. इस अवसर पर पार्षद साहिल गंगवाल, पश्चिमी जोन, उपायुक्त संदीप कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने IIT कानपुर एवं CII के विशेषज्ञों के साथ कृत्रिम बारिश कराने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें IIT कानपुर ने सरकार को पूरा प्लान सौंपा. बताया जा रहा है कि 20 नवंबर के आसपास राजधानी में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें : Smog Tower Started: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद देश का पहला स्मॉग टावर चालू