ETV Bharat / state

भोलानाथ नगरः मेयर निर्मल जैन ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण - भोलानाथ नगर टीकाकरण केंद्र

पूर्वी दिल्ली के महापौर, निर्मल जैन ने मंगलवार को नगर निगम के भोलानाथ नगर स्कूल में नवनिर्मित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया.

mayor nirmal jain
मेयर निर्मल जैन
author img

By

Published : May 12, 2021, 3:45 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के महापौर, निर्मल जैन ने मंगलवार को नगर निगम के भोलानाथ नगर स्कूल में नवनिर्मित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के निर्देश दिए कि लोगों को टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दें.

निरीक्षण के दौरान, निदेशक अस्पताल प्रशासन, डॉ. मुकेश कुमार, एसडीएम देवेंद्र सिंह और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महापौर निर्मल जैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए निगम के प्रयासों के तहत निगम स्कूलों में 18+ आयु वर्ग के लिए 7 नए टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं.

महापौर निर्मल जैन ने कहा कि भोलानाथ नगर में टीकाकरण केंद्र शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा और उन्हें अपने घर के पास ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. जैन ने कहा कि वह पूर्वी दिल्ली में अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनवाने के लिए प्रयासरत थे.

यह भी पढ़ेंः-तिहाड़ जेल में खुला कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, 363 कैदियों को लग चुकी है पहली डोज

महापौर ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के खिलाफ भी हमने एकजुटता से जीत हासिल की थी, इस बार भी हम कोरोना को हराकर रहेंगे. महापौर ने पूर्वी दिल्ली की जनता से मास्क का प्रयोग करने व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के महापौर, निर्मल जैन ने मंगलवार को नगर निगम के भोलानाथ नगर स्कूल में नवनिर्मित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर की गई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों के निर्देश दिए कि लोगों को टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दें.

निरीक्षण के दौरान, निदेशक अस्पताल प्रशासन, डॉ. मुकेश कुमार, एसडीएम देवेंद्र सिंह और निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महापौर निर्मल जैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए निगम के प्रयासों के तहत निगम स्कूलों में 18+ आयु वर्ग के लिए 7 नए टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं.

महापौर निर्मल जैन ने कहा कि भोलानाथ नगर में टीकाकरण केंद्र शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ होगा और उन्हें अपने घर के पास ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी. जैन ने कहा कि वह पूर्वी दिल्ली में अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनवाने के लिए प्रयासरत थे.

यह भी पढ़ेंः-तिहाड़ जेल में खुला कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, 363 कैदियों को लग चुकी है पहली डोज

महापौर ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के खिलाफ भी हमने एकजुटता से जीत हासिल की थी, इस बार भी हम कोरोना को हराकर रहेंगे. महापौर ने पूर्वी दिल्ली की जनता से मास्क का प्रयोग करने व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.