ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी खोलना चाहता है मलेशियाई शिक्षण संस्थान

ग्रेटर नोएडा में एक और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खुलने वाला है. मलयेशियाई शिक्षण संस्थान लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष इंटीग्रेटेड विश्वविद्यालय चलाने का प्रस्ताव रखा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की. प्राधिकरण ने प्रतिनिधिमंडल को जमीन देने के लिए हरी झंडी दे दी है.

ncr news in hindi
मलेशियाई संस्था लिंकन यूनिवर्सिटी नोएडा में
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मलेशियाई बेस्ड शिक्षण संस्थान लिंकन युनिवर्सिटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड विश्वविद्यालय खोलना चाह रहा है. इसी सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की और प्लान पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल को जमीन भी दिखा दी गई है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. संस्था ने 100 से 150 एकड़ जमीन मांगी है. इस पर 2000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. 50 हजार छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस विश्वविद्यालय में 5000 रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमिया भौमिक और कार्यकारी निदेशक डॉ. अब्दुल रफीक ने ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात कर अपने प्रोजेक्ट से अवगत कराया. उन्होंने ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड युनिवर्सिटी खोलने की इच्छा जताई. साथ ही युनिवर्सिटी खोलने के लिए 100 से 150 एकड़ जमीन की भी मांग की.

ये भी पढ़ें : इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड नहीं बल्कि रेवड़ियां बांटना चाहती है दिल्ली सरकार- मीनाक्षी लेखी

वहीं, प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने युनिवर्सिटी के लिए नॉलेज पार्क फाइव, टेकजोन टू और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पास खाली जमीन दिखा दी है. उन्हें ये तीनों ही लोकेशन पसंद आई है. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत पसंद आया है. इन तीनों लोकेशनों में से किसी एक का चयन कर शीघ्र ही फाइनल प्रस्ताव सबमिट करने की बात कही है.

संस्था के प्रतिनिधियों ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. इस इंटीग्रेटेड युनिवर्सिटी में 50 हजार छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. इसमें 5000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा. संस्था की तरफ से ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतर्गत भी ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए करार भी किया गया है. इनवेस्टर्स समिट के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया हो सकती है. संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह एनसीआर के अन्य शहरों का भी जायजा ले चुके हैं. ग्रेटर नोएडा उन्हें सर्वाधिक पसंद आया है. संस्था यहां निवेश करने के इच्छुक हैं. सीईओ से मुलाकात के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और अमनदीप डुली भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार ने फ्री योगा क्लासेस को लेकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया: प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली/नोएडा: मलेशियाई बेस्ड शिक्षण संस्थान लिंकन युनिवर्सिटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड विश्वविद्यालय खोलना चाह रहा है. इसी सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात की और प्लान पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल को जमीन भी दिखा दी गई है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. संस्था ने 100 से 150 एकड़ जमीन मांगी है. इस पर 2000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. 50 हजार छात्र उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस विश्वविद्यालय में 5000 रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमिया भौमिक और कार्यकारी निदेशक डॉ. अब्दुल रफीक ने ग्रेनो प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी से मुलाकात कर अपने प्रोजेक्ट से अवगत कराया. उन्होंने ग्रेटर नोएडा में इंटीग्रेटेड युनिवर्सिटी खोलने की इच्छा जताई. साथ ही युनिवर्सिटी खोलने के लिए 100 से 150 एकड़ जमीन की भी मांग की.

ये भी पढ़ें : इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड नहीं बल्कि रेवड़ियां बांटना चाहती है दिल्ली सरकार- मीनाक्षी लेखी

वहीं, प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने युनिवर्सिटी के लिए नॉलेज पार्क फाइव, टेकजोन टू और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के पास खाली जमीन दिखा दी है. उन्हें ये तीनों ही लोकेशन पसंद आई है. यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत पसंद आया है. इन तीनों लोकेशनों में से किसी एक का चयन कर शीघ्र ही फाइनल प्रस्ताव सबमिट करने की बात कही है.

संस्था के प्रतिनिधियों ने 2000 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई है. इस इंटीग्रेटेड युनिवर्सिटी में 50 हजार छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. इसमें 5000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा. संस्था की तरफ से ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अंतर्गत भी ग्रेटर नोएडा में 2000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए करार भी किया गया है. इनवेस्टर्स समिट के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया हो सकती है. संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि वह एनसीआर के अन्य शहरों का भी जायजा ले चुके हैं. ग्रेटर नोएडा उन्हें सर्वाधिक पसंद आया है. संस्था यहां निवेश करने के इच्छुक हैं. सीईओ से मुलाकात के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और अमनदीप डुली भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल सरकार ने फ्री योगा क्लासेस को लेकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया: प्रवीण शंकर कपूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.