नई दिल्ली: विजयादशमी के मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज पहुंचे. जहां वे कई रामलीला समारोह में शामिल हुए.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मयूर विहार फेज़ 2 में आयोजित एक कार्यक्रम में रावण दहन के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम कलाकर के बनाये हुए रावण को तो जला देते हैं, अपने अंदर के अहंकार, घिरना, नफरत, लालच रूपी रावण को खत्म नहीं कर पाते.
हमें अपने अंदर के अहंकार, घिरना, नफरत, लालच को खत्म करना चाहिए. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को दशहरा की बधाई दी साथ ही भगवान राम से बच्चों को शानदार शिक्षा देने का आशीर्वाद मंगा.