ETV Bharat / state

Indo Tibetan Border Police जवान की ग्रेटर नोएडा में मौत, मामला संदिग्ध - Indo Tibetan Border Police

ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी जवान की अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल उसकी मौत का कारण सामने नहीं आया है, जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.

ITBP jawan died in Greater Noida
ITBP jawan died in Greater Noida
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात 52 वर्षीय जवान की मौत का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पुलिस को तब जानकारी हुई जब अस्पताल से थाने पर मेमो पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि जवान की मौत के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के 39वीं बटालियन में तैनात हवलदार राजेंद्र प्रसाद (पुत्र होरीलाल) को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पीतमपुरा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गई है. मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. तथ्यों के सामने आने पर ही किसी तरह की कार्रवाई संभव हो पाएगी. हाल ही में दिल्ली में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौक होने की घटना सामने आई थी. बताया गया था कि युवती कुछ ही दिन पहले मुंबई से दिल्ली आई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की युवती की संदिग्ध मौत, एक महीने पहले ही मुंबई से आई थी दिल्ली

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात 52 वर्षीय जवान की मौत का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पुलिस को तब जानकारी हुई जब अस्पताल से थाने पर मेमो पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि जवान की मौत के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के 39वीं बटालियन में तैनात हवलदार राजेंद्र प्रसाद (पुत्र होरीलाल) को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पीतमपुरा इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गई है. मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. तथ्यों के सामने आने पर ही किसी तरह की कार्रवाई संभव हो पाएगी. हाल ही में दिल्ली में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौक होने की घटना सामने आई थी. बताया गया था कि युवती कुछ ही दिन पहले मुंबई से दिल्ली आई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की युवती की संदिग्ध मौत, एक महीने पहले ही मुंबई से आई थी दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.