ETV Bharat / state

अब थकेंगे नहीं आनंद विहार पर आने वाले यात्री, शुरू हुई स्पेशल बॉडी मसाज की सुविधा - एस के लोहिया

आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मसाज की सुविधा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(IRSDC) द्वारा शुरू की गई है. आईआरएसडीसी ने बीते साल मार्च महीने में स्टेशन को अपने अंदर ले लिया था. पिछले दिनों में यहां मसाज सेंटर के अलावा दवा दोस्त, नए बुक आउटलेट, फूड कैफे, वेटिंग लाउंज और चार्जिंग किओस्क शुरू किए गए हैं. मसाज सेंटर इन दिनों यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Indian Railways has launched a new initiative for massage at Anand Vihar Railway Station
अब थकेंगे नहीं आनंद विहार पर आने वाले यात्री, शुरू हुई स्पेशल बॉडी मसाज सुविधा
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: अगर आप रेलवे में सफर कर रहे हैं और आनंद विहार स्टेशन पहुंचे हैं तो आपके लिए थकना मना है. यात्रियों की थकान मिटाने के लिए यहां रेलवे ने स्पेशल बॉडी मसाज सुविधा शुरू की है. इसके तहत यात्री अपने शरीर के किसी हिस्से या पूरे शरीर पर बहुत छोटी से राशि देकर मसाज करा सकते हैं और अपने सफर की थकान मिटा सकते हैं.

आनंद विहार पर शुरू हुई स्पेशल बॉडी मसाज

IRSDC ने शुरू की सुविधा
दरअसल, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मसाज की सुविधा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(IRSDC) द्वारा शुरू की गई है. आईआरएसडीसी ने बीते साल मार्च महीने में स्टेशन को अपने अंदर ले लिया था. पिछले दिनों में यहां मसाज सेंटर के अलावा दवा दोस्त, नए बुक आउटलेट, फूड कैफे, वेटिंग लाउंज और चार्जिंग किओस्क शुरू किए गए हैं. मसाज सेंटर इन दिनों यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

कैसे ले सकते हैं मसाज!
मसाज की सुविधा आम यात्रियों के लिए खोल दी गई है. कोई भी यात्री अगर मसाज में रुचि रखता है तो उसे 80 से लेकर ₹160 तक की अलग-अलग वैरायटी वाली मसाज कराने का विकल्प दिया जाएगा. इसमें फुट मसाज, हैंड मसाज, हेड मसाज और फुल बॉडी मसाज तक शामिल है. खास बात है कि यह मसाज सिर्फ वाइब्रेशन के आधार वाली मसाज नहीं बल्कि इसमें एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के हिसाब से आपको एयर बैग्स और मैग्नेट की मदद से मसाज दी जाती है.

Anand Vihar Railway Station
आईआरएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के लोहिया
लांच हुई अन्य कई सुविधाएं
आईआरएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के लोहिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आनंद विहार स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही. लोहिया ने कहा किस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाना यहां पहली प्राथमिकता है और उसके बाद मुनाफा कमाकर रेलवे को देना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. अभी के समय में अलग-अलग सुविधाएं यहां शुरू की गई हैं जिनका यात्रियों के रुझान के हिसाब से विस्तार किया जाएगा.बताते चलें कि आईआरएसडीसी ने आनंद विहार स्टेशन को रीडिवेलप करने की जिम्मेदारी साल 2019 में मार्च महीने में ली थी. इसके तहत कंपनी को स्टेशन की सभी कमर्शियल जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके बदले आईआरएसडीसी रेलवे को सालाना मुनाफा देगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी.

नई दिल्ली: अगर आप रेलवे में सफर कर रहे हैं और आनंद विहार स्टेशन पहुंचे हैं तो आपके लिए थकना मना है. यात्रियों की थकान मिटाने के लिए यहां रेलवे ने स्पेशल बॉडी मसाज सुविधा शुरू की है. इसके तहत यात्री अपने शरीर के किसी हिस्से या पूरे शरीर पर बहुत छोटी से राशि देकर मसाज करा सकते हैं और अपने सफर की थकान मिटा सकते हैं.

आनंद विहार पर शुरू हुई स्पेशल बॉडी मसाज

IRSDC ने शुरू की सुविधा
दरअसल, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मसाज की सुविधा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(IRSDC) द्वारा शुरू की गई है. आईआरएसडीसी ने बीते साल मार्च महीने में स्टेशन को अपने अंदर ले लिया था. पिछले दिनों में यहां मसाज सेंटर के अलावा दवा दोस्त, नए बुक आउटलेट, फूड कैफे, वेटिंग लाउंज और चार्जिंग किओस्क शुरू किए गए हैं. मसाज सेंटर इन दिनों यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

कैसे ले सकते हैं मसाज!
मसाज की सुविधा आम यात्रियों के लिए खोल दी गई है. कोई भी यात्री अगर मसाज में रुचि रखता है तो उसे 80 से लेकर ₹160 तक की अलग-अलग वैरायटी वाली मसाज कराने का विकल्प दिया जाएगा. इसमें फुट मसाज, हैंड मसाज, हेड मसाज और फुल बॉडी मसाज तक शामिल है. खास बात है कि यह मसाज सिर्फ वाइब्रेशन के आधार वाली मसाज नहीं बल्कि इसमें एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के हिसाब से आपको एयर बैग्स और मैग्नेट की मदद से मसाज दी जाती है.

Anand Vihar Railway Station
आईआरएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के लोहिया
लांच हुई अन्य कई सुविधाएं
आईआरएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस के लोहिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आनंद विहार स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही. लोहिया ने कहा किस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाना यहां पहली प्राथमिकता है और उसके बाद मुनाफा कमाकर रेलवे को देना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. अभी के समय में अलग-अलग सुविधाएं यहां शुरू की गई हैं जिनका यात्रियों के रुझान के हिसाब से विस्तार किया जाएगा.बताते चलें कि आईआरएसडीसी ने आनंद विहार स्टेशन को रीडिवेलप करने की जिम्मेदारी साल 2019 में मार्च महीने में ली थी. इसके तहत कंपनी को स्टेशन की सभी कमर्शियल जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसके बदले आईआरएसडीसी रेलवे को सालाना मुनाफा देगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.