नई दिल्ली: अगर आप रेलवे में सफर कर रहे हैं और आनंद विहार स्टेशन पहुंचे हैं तो आपके लिए थकना मना है. यात्रियों की थकान मिटाने के लिए यहां रेलवे ने स्पेशल बॉडी मसाज सुविधा शुरू की है. इसके तहत यात्री अपने शरीर के किसी हिस्से या पूरे शरीर पर बहुत छोटी से राशि देकर मसाज करा सकते हैं और अपने सफर की थकान मिटा सकते हैं.
IRSDC ने शुरू की सुविधा
दरअसल, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मसाज की सुविधा इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(IRSDC) द्वारा शुरू की गई है. आईआरएसडीसी ने बीते साल मार्च महीने में स्टेशन को अपने अंदर ले लिया था. पिछले दिनों में यहां मसाज सेंटर के अलावा दवा दोस्त, नए बुक आउटलेट, फूड कैफे, वेटिंग लाउंज और चार्जिंग किओस्क शुरू किए गए हैं. मसाज सेंटर इन दिनों यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
कैसे ले सकते हैं मसाज!
मसाज की सुविधा आम यात्रियों के लिए खोल दी गई है. कोई भी यात्री अगर मसाज में रुचि रखता है तो उसे 80 से लेकर ₹160 तक की अलग-अलग वैरायटी वाली मसाज कराने का विकल्प दिया जाएगा. इसमें फुट मसाज, हैंड मसाज, हेड मसाज और फुल बॉडी मसाज तक शामिल है. खास बात है कि यह मसाज सिर्फ वाइब्रेशन के आधार वाली मसाज नहीं बल्कि इसमें एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के हिसाब से आपको एयर बैग्स और मैग्नेट की मदद से मसाज दी जाती है.