ETV Bharat / state

निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, साइबर पुलिस ने दो ठगों को किया गिरफ्तार - fraud gang active in delhi

Fraud in name of investment: दिल्ली में साइबर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. आरोपियों के पास से कई सामान भी बरामद हुआ है.

fraud in name of investment
fraud in name of investment
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 9:18 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर थाना पुलिस की टीम ने इन्वेस्ट करने पर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली और हरियाणा से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन, चार सिम, एक एटीएम कार्ड और एक पास बुक बरामद हुआ है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के कानपुर निवासी अंकित गुप्ता और हरियाणा के पलवल निवासी भारत भूषण के रूप में हुई है. बीते एक दिसंबर को शिकायतकर्ता नाजरीन कौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक्स्ट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर इंटरनेट पर कर रही थी. इस दौरान इंटरनेट पर उपलब्ध विज्ञापन पर संपर्क करने पर कार्यों को करने के नाम पर उसे पैसे की पेशकश की गई थी. जब पीड़िता ने 1,98,000 रुपये निवेश कर दिए तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी अंकित इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसके खाते में एक करोड़ से भी अधिक रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है.

एटीएम कार्ड लूटने का आरोपी गिरफ्तार: उधर गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नगर इलाके में आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम के अंदर महिला का एटीएम कार्ड लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेल पर रिहा होने के बाद आरोपी अदालत कि कार्यवाही में पेश नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद शाहदरा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था. इस बीच टीम को फरार पीओ आलोक गुप्ता के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसपर तत्काल पुलिस की टीम ने छापा मारा और आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. फरार रहने के दौरान वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार: इसके अलावा विकासपुरी थाने की पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसपर पहले से 40 मामले दर्ज हैं. उसके पास से मोबाइल फोन और सोने की चार चेन बरामद की गई है और उसकी गिरफ्तारी से 10 आपराधिक मामले सुलझाए गए हैं. आरोपी की उम्र महज 23 साल है और उसने आपराधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर स्पॉ और कॉलगर्ल सेंटर पर छापा मारकर लूटपाट करने वाला गैंग गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर थाना पुलिस की टीम ने इन्वेस्ट करने पर मोटी कमाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दिल्ली और हरियाणा से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन, चार सिम, एक एटीएम कार्ड और एक पास बुक बरामद हुआ है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के कानपुर निवासी अंकित गुप्ता और हरियाणा के पलवल निवासी भारत भूषण के रूप में हुई है. बीते एक दिसंबर को शिकायतकर्ता नाजरीन कौर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक्स्ट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर इंटरनेट पर कर रही थी. इस दौरान इंटरनेट पर उपलब्ध विज्ञापन पर संपर्क करने पर कार्यों को करने के नाम पर उसे पैसे की पेशकश की गई थी. जब पीड़िता ने 1,98,000 रुपये निवेश कर दिए तो आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया. आरोपी अंकित इस गैंग का मास्टरमाइंड है, जिसके खाते में एक करोड़ से भी अधिक रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है.

एटीएम कार्ड लूटने का आरोपी गिरफ्तार: उधर गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नगर इलाके में आइसीआइसीआई बैंक के एटीएम के अंदर महिला का एटीएम कार्ड लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बेल पर रिहा होने के बाद आरोपी अदालत कि कार्यवाही में पेश नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद शाहदरा जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था. इस बीच टीम को फरार पीओ आलोक गुप्ता के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसपर तत्काल पुलिस की टीम ने छापा मारा और आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. फरार रहने के दौरान वह मजदूर के रूप में काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में संदिग्ध परिस्थितियों में बाउंसर की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा

कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार: इसके अलावा विकासपुरी थाने की पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिसपर पहले से 40 मामले दर्ज हैं. उसके पास से मोबाइल फोन और सोने की चार चेन बरामद की गई है और उसकी गिरफ्तारी से 10 आपराधिक मामले सुलझाए गए हैं. आरोपी की उम्र महज 23 साल है और उसने आपराधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर स्पॉ और कॉलगर्ल सेंटर पर छापा मारकर लूटपाट करने वाला गैंग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.