ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, 2 गिरफ्तार - गाजियाबाद क्राइम की ताजा खबर

आपसी विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. शनिवार को युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या
दोस्तों ने की दोस्त की हत्या
author img

By

Published : May 20, 2023, 7:23 PM IST

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी है. फिर लाश को नाले में फेंक दिया. आखिर दोस्तों ने इस तरह का घिनौना कृत्य क्यों किया यह सवाल लोगों के मन में है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अभी फरार है.

दोस्त की मौत पर रोने का नाटक: मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने करण और राजेंद्र नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. 18 मई को पुलिस को भोजपुर इलाके में राहुल नाम के युवक की मौत की खबर मिली थी. युवक की लाश एक नाले में मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और सर्विलांस की मदद ली. इसके बाद पता चला कि मृतक आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखा गया था.

पुलिस ने मृतक राहुल के दोस्तों को पकड़कर जब पूछताछ की, तो पूरा भांडा फूट गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर शराब के नशे में राहुल की हत्या कर दी थी. हालांकि शुरू में पुलिस के सामने आरोपियों ने दोस्त की मौत की खबर मिलने का नाटक करके रोना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: मधु विहार इलाके में दबदबा बनाने के लिए दो किशोरों ने की युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जानिए हत्या का कारण: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि शराब पीकर सभी दोस्तों का आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. एक तरफ राहुल था और दूसरी तरफ चारों दोस्त थे. बताया जा रहा है कि विवाद 100 रुपए के लेने-देने को लेकर शुरू हुआ था. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: Firing on Police: बुराड़ी में बदमाशों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला पर की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में पुलिस

दोस्तों ने की दोस्त की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चार दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की पत्थर से पीटकर हत्या कर दी है. फिर लाश को नाले में फेंक दिया. आखिर दोस्तों ने इस तरह का घिनौना कृत्य क्यों किया यह सवाल लोगों के मन में है. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 अभी फरार है.

दोस्त की मौत पर रोने का नाटक: मामला गाजियाबाद के भोजपुर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने करण और राजेंद्र नाम के दो आरोपियों को पकड़ा है. 18 मई को पुलिस को भोजपुर इलाके में राहुल नाम के युवक की मौत की खबर मिली थी. युवक की लाश एक नाले में मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की और सर्विलांस की मदद ली. इसके बाद पता चला कि मृतक आखिरी बार अपने दोस्तों के साथ देखा गया था.

पुलिस ने मृतक राहुल के दोस्तों को पकड़कर जब पूछताछ की, तो पूरा भांडा फूट गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर शराब के नशे में राहुल की हत्या कर दी थी. हालांकि शुरू में पुलिस के सामने आरोपियों ने दोस्त की मौत की खबर मिलने का नाटक करके रोना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें: Murder in Delhi: मधु विहार इलाके में दबदबा बनाने के लिए दो किशोरों ने की युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जानिए हत्या का कारण: पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि शराब पीकर सभी दोस्तों का आपस में झगड़ा हो गया था. इसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. एक तरफ राहुल था और दूसरी तरफ चारों दोस्त थे. बताया जा रहा है कि विवाद 100 रुपए के लेने-देने को लेकर शुरू हुआ था. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: Firing on Police: बुराड़ी में बदमाशों ने पुलिस कॉन्स्टेबल और महिला पर की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.