नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के घोंडली में गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजसभा सांसद दुष्यंत गौतम भी पहुंचे और अपना हेल्थ चेकअप कराकर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. इस मौके पर शाहदरा जिला बीजेपी अध्यक्ष लता गुप्ता, निगम पार्षद संदीप कपूर, राजू सचदेवा के अलावा कई स्थानीय बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
मौके पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और समय समय पर स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए. उन्होंने घोंडली में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर के चेयरमैन व बीजेपी नेता डॉ. अनिल गोयल की सराहना की. दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी विवाद पर दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारतीय संविधान में खूबी है कि जितना भी कुछ कर ले लेकिन संविधान के अनुसार ही काम करना पड़ेगा. हंगामे की वजह से मेयर का चुनाव नहीं हो पाने पर गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपने पार्षदों पर भरोषा नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: दिल्ली में बड़े हिंदू नेता को मारने की तैयारी में थे आतंकी
गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर के चेयरमैन व बीजेपी नेता डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि घोंडली के लोगों की जरूरतों को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. कैंप में गोयल हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों लोगों की निःशुल्क स्वास्थ जांच की. जरूरतमंदों को दवा और चश्मा भी मुफ्त दिया गया. वहीं, निगम पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर से ऐसे लोगों को बहुत लाभ मिलता है, जो किसी न किसी कारण से अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते हैं. स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ चेकअप से समय रहते कराने से बीमारियों का पता चल जाता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में आपसी झगड़े में फेंका ट्वायलेट क्लीनर, बाप और दो बेटे गिरफ्तार