नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर के बीच भी कूड़े के ढेर में आग लगना लगातार जारी है. जगह-जगह कूड़े के ढेर में लगने वाली आग दिल्ली की हवा को और भी जहरीला बना रही है. यहां शकरपुर इलाके में कूड़े के ढेर में आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
मछली मार्केट के पास कूड़े के ढेर में लगी थी आग
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात शकरपुर इलाके स्थित मछली मार्केट के पास खाली प्लाट में जमा कूड़े के ढेर में आग लग गई.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रगान गाने के लिए मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला, कोर्ट ने पुलिस को भेजा नोटिस
आधे घंटे में आग पर पा लिया गया काबू
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. जिन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के मुताबिक इस आग में किसी भी तरीके का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगाई है.