नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. आग में फैक्ट्री का दो स्टाफ झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
तीन मंजिला फैक्ट्री में आग
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 4 बजे जगतपुरी थाना क्षेत्र के अनारकली इलाके के एक गत्ते की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. आग तीन मंजिला फैक्ट्री के ऊपरी मंजिल पर रखे कबाड़ में लगी थी. सूचना मिलते की 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग में फैक्ट्री का दो स्टाफ झुलस गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. आग की वजहों की जांच की जा रही है.