नई दिल्ली/गाजियाबाद: शालीमार गार्डन थाना इलाके के डीएलएफ कॉलोनी के पास बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग लई. जिससे पास में खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. घटना के बाद मौके पर मच अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: Scooty set on fire : कैबिनेट सचिवालय कर्मचारी की स्कूटी में लगाई गई आग, जांच में जुटी पुलिस
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके का है, जहां पर डीएलएफ कॉलोनी के पास में एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद पास में खड़ी करीब तीन गाड़ियां चपेट में आ गईं. पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग से इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद हो गई. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
घटना में किसी के घायल हताहत होने की खबर नहीं है. आमतौर पर इन गलियों में बच्चे भी खेलते रहते हैं. गनीमत रही कि कोई इंसान आग की चपेट में नहीं आया. आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. कुछ लोगों का कहना है कि एक जोरदार आवाज आई थी जिसके बाद अचानक आग लग गई. इससे यही शक जताया जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी होगी.
रिहायशी इलाके में आग लगने के बाद लोग घरों के बाहर आ गए. लोगों को डर इस बात का था कि कहीं आग किसी फ्लैट को अपनी चपेट में ना ले ले. दमकल विभाग की मुस्तैदी के चलते आज नहीं फैल पाई.
ये भी पढ़ें: Fire Incident In Delhi: दिल्ली के विकासपुरी में तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, डॉगी की दर्दनाक मौत