नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित हाजीपुर के पास बनी मार्केट के एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग (Fire breaks out at Noida restaurant) गई. आग देखते-देखते रेस्टोरेंट के कुछ हिस्सों में फैली, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और लोग वहां से भागने लगे. वहीं, कुछ लोग आग की चपेट में आ गए और वे वहां से निकल नहीं पाए. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और फायर कर्मियों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. वहीं फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पा लिया. हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
आग पहले मार्केट में बने कॉम्प्लेक्स के डेकोरेशन करने की फार्म में लगी और फिर Chelvies Coffee रेस्टोरेंट में भी यह फैल गई. देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट के कुछ हिस्सों में फैल गई. आग लगने की सूचना लोगों द्वारा तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग की चपेट में चार लोग आए, जिनको पुलिस और फायर कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया. वहीं आग को पूरी तरीके से बुझा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा: मकान मालिक के बेटे ने किया किराएदार की बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
आग के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जाम अत्यधिक होने के चलते फायर टेंडर की गाड़ी पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है. आग पूरी तरह बुझा लिया गया है. आग लाइट डेकोरेशन करने वाली फर्म में पहले लगी थी. इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.