Crime In Delhi: माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दिया दखल, तो पिता ने चाकू से किया हमला - पिता ने चाकू से किया हमला
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दखल दिया तो गुस्साए पिता ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे बेटा जख्मी हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली: माता-पिता के झगड़े में बेटे ने दखल दिया तो गुस्साए पिता ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. घटना पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके की है. घायल युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में सीनियर मैनेजर के पद से रिटायर 64 वर्षीय अशोक कुमार सिंह, पत्नी मंजू और 23 साल के बेटे आदित्य के साथ मधु विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आईपी एक्सटेंशन के आशीर्वाद अपार्टमेंट में रहते हैं. आदित्य सिंह गुरुग्राम में कंप्यूटर इंजीनियर हैं. अशोक सिंह ने हाल ही में गुरग्राम में एक फ्लैट खरीदा है, कुछ पेमेंट करने के लिए उन्होंने मंजू सिंह को फोन पर नोब्रोकर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा था.
किसी कारणवश इसमें देरी हो रही थी. जिससे अशोक सिंह नाराज हो गए और उनका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया. जब आदित्य ने दखल दिया, तो अशोक सिंह बेकाबू हो गए और उन्होंने किचेन के चाकू से बेटे पर हमला कर दिया. चाकू से आदित्य का छाती और पसलियां जख्मी हो गया. उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. डीसीपी ने बताया कि अशोक सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Crime: मंगोलपुरी में गाली देने से मना किया तो युवक की चाकू गोदकर हत्या