नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) के स्थाई समिति के चेयरमैन और कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर ने AAP की तरफ से दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर काम कर रही है. निगम का 90% पैसा कर्मचारियों के वेतन में खर्च होता है.
यह भी पढ़ें:- कोरोनिल दवा का झूठा प्रचार करने के खिलाफ दायर याचिका पर बाबा रामदेव को नोटिस
'सैकड़ों की संख्या में रोजाना गाड़ियां पार्क होती है'
संदीप कपूर ने कृष्णा नगर वार्ड का उदाहरण देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) ने कृष्णा नगर वार्ड में लोगों की सुविधाओं के लिए मल्टी लेवल पार्किंग (multi level parking) बनवाया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजाना गाड़ियां पार्क होती है. इस मल्टी लेवल पार्किंग से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान हुआ है.
कोरोना और जल जनित बीमारियों से बचाव
संदीप कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) क्षेत्र की साफ सफाई में लगातार जुटे हुए हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगम कर्मचारी लगातार स्प्रिंकलर मशीन से क्षेत्र को सैनिटाइज करने में जुटे हैं. इसके अलावा जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग और दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.