नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली नगर निगम के 5 वार्ड में हो रहे उपचुनाव को लेकर जनता से बीजेपी के लिए वोट देने की अपील की. गौतम गंभीर ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी और उन्होंने जनता के लिए कुछ किया है तो वह जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताएं.
गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने सांसद होने के नाते पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़ी समस्या गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई को कम करने का पूरा प्रयास किया है. लैंडफिल साइट की ऊंचाई लगातार कम हो रही है. दर्जनभर मशीन वहां पर लगातार कूड़ा निस्तारण का काम करने में जुटी है, आने वाले वर्षों में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े का पहाड़ खत्म करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
'अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया'
इसके अलावा उन्होंने अपने सांसद निधि से त्रिलोकपुरी स्थित अंबेडकर ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया है. यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. इसके साथ ही गांधीनगर और न्यू अशोक नगर में खोली गई जन रसोई में रोजाना 1000 से ज्यादा लोगों को सिर्फ एक रुपए में भरपेट खाना दिया जा रहा है .
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 50 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को लगा टीका, शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना बीमारी के वक्त उन्होंने लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया था. उनकी तरफ से हजारों लोगों को कच्चा राशन, पका हुआ खाना मास्क सैनिटाइजर फेस गार्ड जैसी जरूरी चीजों का वितरण किया.