ETV Bharat / state

Youth Commits Suicide in Noida: घरवालों की डांट के चलते युवक ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम - delhi ncr latest news

नोएडा में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

youth committed suicide in noida
youth committed suicide in noida
author img

By

Published : May 5, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के नयागांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक नशे की हालत में देर रात घर जाता था, जिसके चलते घर के लोगों उसे द्वारा डांट- फटकार लगाई जाती थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

घटना के बाद युवक के घरवालों द्वारा उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल द्वारा भेजे गए मेमो से प्राप्त हुई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद घर में मातम छा गया.

यह भी पढ़ें-ASI Committed Suicide: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर तैनात CISF के जवान ने की आत्महत्या, जानें वजह

इस पर थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि नया गांव में रहने वाले पवन भाटी के बेटे कुलदीप (26) वर्ष ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मृतक के घर से अवैध देसी पिस्टल व खोखा के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गाया है. उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में भी एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई थी. जांच में पता चला था कि महज चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें-महिला ने अपने 2 मासूमों को टांके में फेंककर की आत्महत्या, तीनों की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के नयागांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 26 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक नशे की हालत में देर रात घर जाता था, जिसके चलते घर के लोगों उसे द्वारा डांट- फटकार लगाई जाती थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

घटना के बाद युवक के घरवालों द्वारा उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल द्वारा भेजे गए मेमो से प्राप्त हुई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना के बाद घर में मातम छा गया.

यह भी पढ़ें-ASI Committed Suicide: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर तैनात CISF के जवान ने की आत्महत्या, जानें वजह

इस पर थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि नया गांव में रहने वाले पवन भाटी के बेटे कुलदीप (26) वर्ष ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. मृतक के घर से अवैध देसी पिस्टल व खोखा के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गाया है. उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में भी एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई थी. जांच में पता चला था कि महज चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें-महिला ने अपने 2 मासूमों को टांके में फेंककर की आत्महत्या, तीनों की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.