नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाजियाबाद नेहरु नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ये 9 वर्ष विकास, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में 220 करोड़ कोरोना टीका देशवासियों को लगवाया गया और 95 से अधिक देशों को यह टीका भारत ने भेजा. साथ ही अनुच्छेद 370 को हटाया और राम मंदिर का भी निर्माण कार्य चल रहा है. इसके साथ ही समान नागरिक संहिता के लिए भी कार्य शुरू हो चुका है. ये सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ही संभव हुआ.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कहते हैं कि राम मंदिर बनेगा लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. मैं आज तारीख भी बता रहा हूं. जनवरी 2024 में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांगते हैं. पीएम की एक आवाज पर दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत, पाकिस्तान के दुस्साहसों का जवाब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के माध्यम से दे रहा है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आज हमारा शासन मजबूत है. जब हमारे ऊपर हमला हुआ तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. पहले की सरकार सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट नहीं देती थी और आज हम गोली का जवाब गोले से देते हैं. वहीं सरकारें गरीबों की बात तो करती रही हैं, लेकिन असल में गरीबों की चिंता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. प्रधानमंत्री गरीबों की समस्या को जानते हैं, इसीलिए उनके नेतृत्व में सरकार ने गरीबों की जरूरतों को पूरा किया. इसी का परिणाम है कि गरीबों को घर और शौचालय, बिजली का कनेक्शन, पीने का पानी और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं मिली.
यह भी पढ़ें-BJP Prabuddha Samman: दिल्ली में भाजपा ने आपातकाल के दौर को किया याद, लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित
केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा. प्रधानमंत्री ने कड़े और बड़े फैसले लेकर साबित कर दिया कि भारत दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने भी जनसभा को संबोधित किया. वहीं मंच पर महापौर सुनीता दयाल, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कैप्टन विकास गुप्ता, सांसद दिनेश गोयल, विधायक सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल एवं पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-Gautam Buddha University में CM Yogi ने कहा- सांस्कृतिक योद्धा लोगों को करें जागरूक