नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस बार कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें से एक अहम फैसला नैनी झील के पुनर्विकास और रीडेवलपमेंट को लेकर है. जिसको लेकर पूरी जिम्मेदारी अब दिल्ली सरकार के विभाग दिल्ली टूरिज्म को दे दी गई है.
बता दें दिल्ली टूरिज्म अब नैनी झील के पुनर्विकास ओर पुनर्निर्माण के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा और इस झील को पूरी तरीके से टूरिस्ट प्लेस में डेवलप करने की जिम्मेदारी दिल्ली टूरिज्म विभाग की होगी. इस पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत 6 महीने का समय लगेगा झील को टूरिस्ट प्लेस बनाने में, साथ ही नैनी झील में तमाम एक्टिविटीज, झील की सफाई और झील में अलग अलग तरह की बत्तख और मछलियां छोड़ना भी शामिल होगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने ईटीवी से भारत से बातचीत के दौरान बताया कि नैनी लेक की जिम्मेदारी पूरी तरीके से दिल्ली टूरिज्म विभाग को सौंप दी गई है इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है.
![delhi tourism will do redevelopment of naini lake in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-nainilake-vis-7206718_16102019115302_1610f_1571206982_708.jpg)
जल्द ही इस नैनी झेल के डेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा. बता दें झील टूरिस्ट प्लेस में डिवेलप की जाएगी, जिसके बाद इससे जितनी भी आमदनी होगी. उसका 12.50% का हिस्सा उत्तरी दिल्ली नगर निगम को दिया जाएगा, जयप्रकाश ने बातचीत के दौरान बताया कि झील के विकास का पूरा श्रेय केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को जाता है जो लगातार हम लोगों का मार्गदर्शन करते रहते हैं नैनी झील को हम लोग टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और आप देखेंगे कि दिल्ली का सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस आने वाले समय में नैनी झील होगा.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने नैनी झील को डिवेलप करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. दिल्ली टूरिज्म विभाग को आमदनी में 12.50 फीसदी का हिस्सा मिलेगा.