नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 14 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. इससे पहले दिल्ली सरकार 59 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है. शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे.
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी एक भयानक संकट था. इस संकट ने सभी के मन में डर पैदा कर दिया था, लेकिन हमारे कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए दिल्ली को इससे उबारा. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान की परवाह भी नहीं की और खुद संक्रमित होकर शहीद हो गए. दिल्ली और देश कोरोना योद्धाओं के इस बलिदान को नहीं भूलेगा.
सिसोदिया ने कहा कि अपनी मानवता की रक्षा करते हुए और अपनी ड्यूटी निभाते हुए हमारे कोरोना योद्धा शहीद हुए, लेकिन उनके पीछे हम उनके परिवार को अकेला नहीं छोड़ेंगे. शहीदों की शहादत और उनके परिवार का सम्मान करना केजरीवाल सरकार की प्राथमिकता है. सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा हर जरुरत में उनके साथ है और उनकी हर जरूरतों को पूरा करना सरकार का फर्ज है.
इन दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि:-
- संजय कुमार गुप्ता,मेडिकल सुपरीटेंडेंट, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद
- डॉ.अनिल कुमार रावत, कंसलटेंट जनरल सर्जरी, सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- जगराम, सफाई कर्मचारी, लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल
- बाबूराम, चौकीदार,दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड अस्पताल
- मोहन सिंह नेगी, ओटी टेक्नीशियन, एमसीडी लाजपत नगर कॉलोनी अस्पताल
- राजीव मल्होत्रा, डार्क रूम अस्सिस्टेंट, भगवान महावीर हॉस्पिटल
- रीता वोहरा,लैब टेक्नीशियन, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल
- डॉ.प्रेरणा जैन, इम्पेनल्ड डॉक्टर, डीजीएचएस
- डॉ. रमेश कुमार, सीएमओ इंचार्ज, एमसीडी
- रजनी चौहान, नर्सिंग ऑफिसर, एमसीडी मातृ व शिशु केंद्र, तिलक नगर
- गायत्री शर्मा,एएनएम, गुरुतेग बहादुर अस्पताल
- रवि कुमार, जूनियर असिस्टेंट, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल
- मधु राणा, शिक्षक, निगम प्राथमिक विद्यालय,बसईदारापुर
- देवराज, एएसओ, बीएलओ, नई दिल्ली
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 7 खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता मेडल, CM ने किया सम्मानित