ETV Bharat / state

जीबी पंत रेप पीड़िता के परिवार से मिले दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सौंपी 2 लाख की राशि

कल्याणपुरी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जीबी पंत अस्पताल में महिला स्टाफ के साथ रेप और इलाज के दौरान मौत मामले में मृतका के परिजनों से मिलकर उन्हें दो लाख की राशि दी है. साथ ही उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 4:01 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: जीबी पंत अस्पताल में महिला स्टाफ के साथ रेप और इलाज के दौरान हुई मौत मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कल्याणपुरी इलाके में मृतक के परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर दो लाख की राशि भी भेंट की है और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

सचदेवा ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की है. समय रहते अगर पीड़िता का इलाज हो जाता, तो शायद वह आज हमारे बीच होती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग है कि मृतक परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ की मदद दी जाए. साथ ही एक बच्चे को सरकारी नौकरी भी मिले.

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी: सचदेवा ने बताया कि बीजेपी की तरफ से पीड़ित परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है और स्थानीय बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में रहेंगे. पीड़ित परिवार को आगे अगर मदद की जरूरत होगी, तो भी उनकी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: सीलमपुर में हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार को उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. जिन्होंने इस घटना को दबाने की कोशिश की है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि इस पूरी घटना को कोई एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है. ऐसे में इस मामले की कड़ाई से जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक, प्रत्याशी पति बोला- आग लगा देंगे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली: जीबी पंत अस्पताल में महिला स्टाफ के साथ रेप और इलाज के दौरान हुई मौत मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कल्याणपुरी इलाके में मृतक के परिवार से मुलाकात की है. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर दो लाख की राशि भी भेंट की है और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

सचदेवा ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की है. समय रहते अगर पीड़िता का इलाज हो जाता, तो शायद वह आज हमारे बीच होती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग है कि मृतक परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ की मदद दी जाए. साथ ही एक बच्चे को सरकारी नौकरी भी मिले.

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी: सचदेवा ने बताया कि बीजेपी की तरफ से पीड़ित परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है और स्थानीय बीजेपी के नेता पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में रहेंगे. पीड़ित परिवार को आगे अगर मदद की जरूरत होगी, तो भी उनकी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: सीलमपुर में हुई फायरिंग का वीडियो आया सामने, तीन आरोपी गिरफ्तार

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार को उनके खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. जिन्होंने इस घटना को दबाने की कोशिश की है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि इस पूरी घटना को कोई एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है. ऐसे में इस मामले की कड़ाई से जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और बसपा प्रत्याशी के पति के बीच नोकझोंक, प्रत्याशी पति बोला- आग लगा देंगे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.