ETV Bharat / state

पटपड़गंजः नहर में मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या की आशंका - पूर्वी दिल्ली में शख्स की गला रेतकर हत्या

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके के एक नहर में एक शख्स की लाश बरामद की गई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की गला रेतकर हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया है. उसकी हत्या कुछ दिनों पहले हुई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:01 PM IST

पटपड़गंज के नहर में मिला युवक का शव

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके की नहर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस हालात में शव मिला है. उससे साफ है कि शख्स की हत्या कर नहर में फेंका गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर के वक्त किसी राहगीर में पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के पास एक नहर में शख्स की लाश होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पटपड़गंज थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. थाना के एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. शव सड़ी गली हालत में थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या को कुछ दिन हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Foreign National Arrested: द्वारका से पकड़े गए 28 विदेशी नागरिक, वीजा खत्म होने के बाद रह रहे थे छुपकर

क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को मौके पर साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने मृतक की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल की होगी. उसके गले में कट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

पटपड़गंज के नहर में मिला युवक का शव

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके की नहर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस हालात में शव मिला है. उससे साफ है कि शख्स की हत्या कर नहर में फेंका गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर के वक्त किसी राहगीर में पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के पास एक नहर में शख्स की लाश होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पटपड़गंज थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. थाना के एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. शव सड़ी गली हालत में थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या को कुछ दिन हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः Foreign National Arrested: द्वारका से पकड़े गए 28 विदेशी नागरिक, वीजा खत्म होने के बाद रह रहे थे छुपकर

क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को मौके पर साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने मृतक की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल की होगी. उसके गले में कट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.