नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके की नहर में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस हालात में शव मिला है. उससे साफ है कि शख्स की हत्या कर नहर में फेंका गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार दोपहर के वक्त किसी राहगीर में पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव के पास एक नहर में शख्स की लाश होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही पटपड़गंज थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. थाना के एसएचओ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला. शव सड़ी गली हालत में थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या को कुछ दिन हो गए हैं.
क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को मौके पर साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. आसपास के इलाकों में मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने मृतक की पहचान नहीं हो पाई. इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 35 से 40 साल की होगी. उसके गले में कट के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है. हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार