नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगी करने वाले गिरोह ने दो लोगों को निशाना बनाया. इन दो लोगों ने करीब 33 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर डाली. एक तरफ नोएडा में साइबर जालसाजों ने बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 27 लाख रुपये की ठगी कर ली. वहीं, गुलशन इकेबाना सोसाइटी निवासी महिला के बैंक खाते से आरोपियों ने 6 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए.
बिजली बिल के नाम पर ठगी: शिकायत में सेक्टर-39 निवासी पूरण चंद्र जोशी ने बताया कि 6 मार्च, 2023 को उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें बिजली बिल अपडेट कराने की बात कही गई. ऐसा न करने पर कनेक्शन काटने का डर दिखाया गया. मैसेज में दिए गए नंबर पर जब शिकायतकर्ता ने कॉल की तो कॉलर ने उसे झांसे में लेकर महज कुछ मिनट में ही बिल अपडेट करने की बात कही. प्रक्रिया का हवाला देते हुए कॉलर ने शिकायतकर्ता से बैंक संबंधी जानकारी हासिल की और एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड होते ही शिकायतकर्ता के एसबीआई बैंक के खाते से दो लाख जबकि आईसीआईसीआई बैंक के खाते से 25 लाख रुपये निकल गए.
महज एक मिनट में ही खाते से रकम ट्रांसफर हो गई. मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई. पैसे वापस मांगने पर कॉलर ने नंबर बंद कर दिया. साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में हाई प्रोफाइल चोरों ने ब्रेजा कार पर हाथ किया साफ, वारदात सीसीटीवी में कैद
खाते से हुए पैसे ट्रांसफर: साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में दीपा अरोड़ा ने बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-142 स्थित एक सोसाइटी में रहती हैं. कुछ समय पहले दीपा के खाते से 6 लाख 30 हजार रुपये निकल गए. सबसे पहले शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की थी. वहां से मामला साइबर क्राइम थाने पहुंचा. साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. महिला का दावा है कि उसने बैंक और ओटीपी संबंधी जानकारी किसी से साझा नहीं की इसके बावजूद उसके साथ साइबर ठगी को गई.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में दो हथियार तस्कर, गैंगस्टरों और कुख्यात को सप्लाई करते थे पिस्टल और गोला बारूद