नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना पुलिस की टीम ने 30 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रहे कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की हुई ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाश आदतन और सक्रिय अपराधी पाया गया, जो पहले लूट, चोरी, अपहरण और बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के 30 से अधिक मामलों में आरोपी पाया गया है. आरोपी की बरामदगी और खुलासे के आधार पर उसकी गिरफ्तारी से चोरी और सेंधमारी के 10 मामले सुलझाए गए.
घर से हुई थी चोरी: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय तिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू मुस्तफाबाद निवासी 32 वर्षीय शादाब के तौर पर हुई है. दयालपुर थाना में एक घर में चोरी के संबंध में सूचना मिली. शिकायतकर्ता सोनू ने बताया कि वह एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में काम करता है. सुबह 5 बजे उसके बेटे ने उसे सूचित किया कि दूसरी मंजिल पर उनके कमरे में तोड़फोड़ की गई थी और जांच करने पर उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन और सोने की चेन सहित आभूषण गायब थे. उनकी अलमारी से अंगूठियां, झुमके और 36,000 रुपए की नकदी चोरी हो गई थी.
ये भी पढ़ें: शाहदरा से मोबाइल स्नैचिंग मामले में 2 गिरफ्तार, किशोरी से की थी लूट
छापेमारी कर गिरफ्तारी: शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसका विश्लेषण किया. तकनीकी निगरानी की गई और स्थानीय रूप से तैनात स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान की गई और उसके विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान शादाब के तौर पर हुई. उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से 3 सोने की नाक पिन/अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 1 महिला घड़ी और 1 जोड़ी चांदी के पैर की अंगूठियां और 14670 रुपये नकद बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से लापता लड़की को क्राइम ब्रांच ने बिहार से ढूंढा, शालीमार बाग से हुई थी लापता