नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले के निवाड़ी इलाके में एक घर के सामने चाऊमीन की ठेली लगाने वाला शख्स उस घर पर नजर रखता था. जैसे ही परिवार के सदस्य घर से चले जाते थे और मासूम बच्ची घर पर अकेली रह जाती थी. वहीं चाऊमीन की ठेली वाला बच्ची के साथ गंदी हरकत करता था. बच्ची काफी डरी हुई थी. एक महीने तक सब कुछ चलता रहा और जब परिवार ने डरी सहमी बच्ची से जानकारी जुटाई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई.
मामला गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके का है, जहां पर 9 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. यह आरोपी चाऊमीन की ठेली और स्टॉल लगाता है. जिस जगह आरोपी का चाऊमीन स्टॉल है, उसके ठीक सामने एक घर है. उस घर में रहने वाली बच्ची के माता-पिता कामकाजी हैं. जब वह कम पर चले जाते थे तो आरोपी बच्ची तक किसी तरह अपनी पहुंच बनाता था और उसके साथ गंदी हरकत करता था. छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के मामले में आरोपी को पकड़ा गया है. आरोप है कि बच्ची को डराया धमकाया भी गया था. बच्ची काफी डरी हुई थी. बच्ची ने काफी पूछने के बाद अपनी मां को आप बीती बताई जिसके बाद चाऊमीन वाले की गंदी हरकत का खुलासा हो पाया. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को पकड़ लिया है.
मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि शुक्रवार को को निवाड़ी रोड़ थाना मोदीनगर क्षेत्र की निवासी एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि जब वह और उसका पति काम पर जाते हैं तो उनके घर के सामने एक व्यक्ति जो चाऊमीन का स्टॉल लगाता है, वह पिछले एक माह से उनकी नौ वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करता है. घटना का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया गया और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट
पड़ोसी ने शराब की बोतल से मारा है..., दिल्ली एम्स में गाजियाबाद के बच्चे की मौत के बाद वीडियो वायरल