नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्कूली बच्चियों की शिकायत पर प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य पर बैड टच का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं प्रधानाचार्य की तरफ से भी शिकायत दी गई कि उनके साथ बच्चों के माता-पिता और अन्य लोगों ने मारपीट की. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. स्कूल में प्रधानाचार्य के कक्ष में हुई बैड टच की घटना के आरोप के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह है मामला
मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके का है, जहां पर एक स्कूल के प्रधानाचार्य पर आरोप है कि जब बच्ची उनके ऑफिस में जाती है तो वहां पर उनके साथ बैड टच किया जाता है. इस बात की शिकायत बच्चियों ने जब परिवार से की तो परिवार वाले मंगलवार को प्रधानाचार्य से मिलने के लिए पहुंचे. जहां पर आरोप है कि प्रधानाचार्य की पिटाई भी की गई थी. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत की जांच की और शुरुआती जांच के बाद गुरुवार को औपचारिक तौर पर मुकदमा दर्ज करने की जानकारी पुलिस ने दी. इस मामले की जानकारी एसीपी सलोनी अग्रवाल ने दी है.
प्रधानाचार्य की तरफ से भी आरोप लगाया गया है कि उनके साथ मारपीट की गई और प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों से भी इनकार किया है. पुलिस ने एक अन्य मुकदमा भी दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि जानकारी यह मिली है कि स्कूल के प्रधानाचार्य के कक्ष में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. ऐसे मामलों में काउंसलर के जरिए पुलिस बच्चियों से बात करती है. जानकारी के मुताबिक पुलिस जल्द काउंसलर के माध्यम से बच्चों का बयान दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंः