नई दिल्ली: श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ की तरफ से आईपी एक्सटेंशन इलाके के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला के अंतिम दिन क्वीज कंपटीशन के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया. इस क्वीज कंपटीशन में पहला और तीसरा स्थान दिल्ली सरकार के प्रतिभा स्कूल के छात्र ने हासिल किया, जबकि दूसरे स्थान पर प्राइवेट स्कूल के छात्र रहें. जीतने वाले छात्रों को विश्वास नगर से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने सम्मानित किया.
केंद्रीय मंत्री को विधायक ओपी शर्मा ने दिया श्रेय
इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रामलीला कमेटी की तरफ से कंपीटिशन आयोजित किया गया. क्वीज कंपीटिशन सराहनीय कदम है. ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में टॉप करने वाले छात्र प्रतिभा विद्यालय में पढ़ते हैं. प्रतिभा विकास विद्यालय के छात्रों के इस प्रतिभा का श्रेय डॉक्टर हर्षवर्धन को जाता है. डॉ. हर्षवर्धन जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे, तब उन्होंने प्रतिभा विकास विद्यालय की नींव रखी गयी थी.
केजरीवाल सरकार पर बोला हमला
वहीं बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था को नाश करने में लगे हैं, लेकिन अभी उतना नाश नहीं हुआ है.
1100 बच्चों ने लिया था भाग
वहीं प्रतियोगिता की संचालक ज्योति गौतम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 1100 से ज़्यादा छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया था. पहला चरण में लिखित प्रतियोगिता हुआ था. दूसरे चरण में 25 बच्चों को शामिल किया गया. आखिरी चरण में 6 बच्चे पहुंचे और फाइनल राउंड का आयोजन रामलीला के मंच पर किया गया. इस प्रतियोगिता में सूरजमल विहार राजकीय प्रतिभा विकाश विद्यालय के छात्र अरविंद ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मायो इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्पित शर्मा दूसरे और आईपी एक्सटेंशन प्रतिभा विकाश विद्यालय के छात्र पुनीत तीसरे स्थान पर रहें.