नई दिल्ली: महा जनसंपर्क अभियान के तहत शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें सांसद मनोज तिवारी एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सैकड़ों लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला प्रभारी सत्यनारायण गौतम, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि पहले पार्टी चलाने के लिए सरकार बनाई जाती थी, लेकिन 2014 के बाद देश को परम वैभवशाली बनाने के लिए केंद्र में मोदी सरकार बनी, जो गरीबों के हितों के लिए समर्पित होकर जनहित के बड़े-बड़े काम कर कीर्तिमान स्थापित कर रही है. मोदी सरकार चाहती है कि भारत माता जगत जननी बने, लक्ष्मी स्वरूपा बने जिससे देश के सभी लोग धनवान बने.
नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवादी हमले के दुश्मन के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब देती है. हमारा देश परम वैभवशाली बनकर विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के नजदीक है. यह उसकी अंतिम लड़ाई है, जिसके सभी लोग सैनिक हैं, सभी लोग सेनापति हैं. कई मामलों में अन्य देशों पर निर्भर रहने वाला हमारा देश आज विश्व के सैकड़ों देशों को कोरोना की वैक्सीन बना कर देता है.
इसे भी पढ़े: दिल्ली में हुई BJP की टिफिन बैठक, मीनाक्षी लेखी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि संगठन और जनता की शक्ति के केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समर्थ सरकार बनी है, जो सबको साथ लेकर सब के विकास के लिए काम कर रही है. बीजेपी ने बिना भेदभाव के जाति, पंथ, धर्म और देश के हर हिस्से में विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं. विकास के लिए तरसने वाला हमारा उत्तर पूर्वी दिल्ली, जो अति पिछड़ा था. वह मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों से विकास के कई बड़े आयाम छूकर जगमगा रहा है.
इसे भी पढ़े: भाजपा विधायक ने मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां, कांग्रेस पर साधा निशाना