ETV Bharat / state

BJP against removal of contract workers: एमसीडी से कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाने के खिलाफ धरने पर बैठे BJP पार्षद - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में एमसीडी मुख्यालय पर बीजेपी पार्षदों ने सोमवार को धरना दिया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर उन्हें भुखमरी की तरफ धकेल रही है.

BJP councilor sitting on strike at mcd
BJP councilor sitting on strike at mcd
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 2:43 PM IST

एमसीजी मुख्यालय पर धरने पर बैठे भाजपा पार्षद

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय पर भाजपा पार्षद, सोमवार को धरना पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर लिए भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही निगम के हजारों कर्मचारियों का कांट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. हालांकि, मेयर शैली ओबरॉय की तरफ से पहले साफ कर दिया जा चुका है कि ऐसे कर्मचारियों की सेवा का विस्तार किया जाएगा और उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.

प्रदर्शन में शामिल भाजपा पार्षद शिखा राय ने कहा कि, दिल्ली नगर निगम में वर्षों से सैकड़ों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, जिन्हें आप की सरकार ने एक झटके में हटा दिया है. इनकी सेवा 31 मार्च को समाप्त कर दी गई. इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, माली, डीबीसी कर्मचारी सहित अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हैं. शिखा राय ने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी देशभर में जाकर दिल्ली के लाखों लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ निगम में सरकार बनते ही एक झटके में हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया. इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें-MCD Workers Contract: MCD कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को शैली ओबरॉय ने दी राहत, नहीं होंगे टर्मिनेट, सेवा बढ़ाने का आदेश

उनके अलावा भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीयत साफ नहीं है. पार्टी कर्मचारियों की परेशानी को खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि कर्मचारियों की परेशानियां और बढ़ गई है. अब दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और उन्हें भुखमरी की तरफ धकेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप के विरोध में बीजेपी ने किया थाने में प्रदर्शन

एमसीजी मुख्यालय पर धरने पर बैठे भाजपा पार्षद

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय पर भाजपा पार्षद, सोमवार को धरना पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर लिए भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही निगम के हजारों कर्मचारियों का कांट्रैक्ट खत्म कर दिया गया है. हालांकि, मेयर शैली ओबरॉय की तरफ से पहले साफ कर दिया जा चुका है कि ऐसे कर्मचारियों की सेवा का विस्तार किया जाएगा और उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है.

प्रदर्शन में शामिल भाजपा पार्षद शिखा राय ने कहा कि, दिल्ली नगर निगम में वर्षों से सैकड़ों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं, जिन्हें आप की सरकार ने एक झटके में हटा दिया है. इनकी सेवा 31 मार्च को समाप्त कर दी गई. इनमें डाटा एंट्री ऑपरेटर, माली, डीबीसी कर्मचारी सहित अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारी शामिल हैं. शिखा राय ने कहा कि एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी देशभर में जाकर दिल्ली के लाखों लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ निगम में सरकार बनते ही एक झटके में हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया. इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें-MCD Workers Contract: MCD कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को शैली ओबरॉय ने दी राहत, नहीं होंगे टर्मिनेट, सेवा बढ़ाने का आदेश

उनके अलावा भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीयत साफ नहीं है. पार्टी कर्मचारियों की परेशानी को खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि कर्मचारियों की परेशानियां और बढ़ गई है. अब दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और उन्हें भुखमरी की तरफ धकेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें-एमसीडी स्कूल की छात्रा के साथ गैंग रेप के विरोध में बीजेपी ने किया थाने में प्रदर्शन

Last Updated : Apr 3, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.