नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में नेताओं का दलबल जारी है. इसी क्रम में बीजेपी के निगम पार्षद के.के अग्रवाल ने बीजेपी के कई पदाधिकारियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने टोपी-पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर आज भाजपा के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसमें गौतमपुरी वॉर्ड से निगम पार्षद के.के अग्रवाल, उत्तरपूर्वी जिला से भाजपा नेता संदीप जैन, सीलमपुर विधानसभा से भाजपा यूथ संयोजक योगेश गुप्ता और उत्तर-पूर्वी जिला से भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित जैन शामिल रहे. इनके अवाला सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ की सदस्यता ग्रहण की.
इसे भी पढ़ें: मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन
आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी का कुनबा बड़ा हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनो को आज बड़ा झटका लगा है क्योंकि पहले मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में भाजपा के कई बड़े नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद भाजपा नेता डॉ. सोना भी ‘आप’ में शामिल हो गई हैं. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उधर कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और दिग्गज समाजसेवियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप