ETV Bharat / state

Crime In Greater Noida: बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर सुविधा केंद्र संचालक से चार लाख लूटे - एसबीआई जन सुविधा केंद्र संचालक

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के अच्छेजा गांव में एसबीआई जन सुविधा केंद्र संचालक स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे की बट मारकर संचालक को घायल किया और उसका बैग लेकर फरार हो गए.

delhi news
एनसीआर अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:54 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने संचालक के सर पर अवैध हथियार की बट मारकर घायल कर दिया और उसके बैग को लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वह जन सुविधा केंद्र से अपना घर लौट रहा था. उसके बैग में पूरे दिन का कलेक्शन में चार लाख बारह हजार रुपये व जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे. जिन्हें बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

एडीसीपी सेंट्रल जॉन डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात लगभग 9:30 बजे अच्छेजा गांव निवासी विक्रम स्कूटी से घर लौट रहा था. विक्रम अच्छेजा गांव में एसबीआई का सुविधा केंद्र चलाता है. वह शाम को जन सुविधा केंद्र को बंद कर जब घर के लिए निकला तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे की बट मारकर विक्रम को घायल कर दिया. इसके बाद विक्रम से एक बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में ₹412000 तथा कुछ जरूरी कागजात थे. लूट की घटना पर डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी और एसीपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें : 10 Miscreant Arrested: दिल्ली में लूट करने वाले बैरिया गिरोह के दस सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर बादलपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: अमन विहार में हुई लूट मामले में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने जन सुविधा केंद्र संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने संचालक के सर पर अवैध हथियार की बट मारकर घायल कर दिया और उसके बैग को लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि वह जन सुविधा केंद्र से अपना घर लौट रहा था. उसके बैग में पूरे दिन का कलेक्शन में चार लाख बारह हजार रुपये व जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे. जिन्हें बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

एडीसीपी सेंट्रल जॉन डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार रात लगभग 9:30 बजे अच्छेजा गांव निवासी विक्रम स्कूटी से घर लौट रहा था. विक्रम अच्छेजा गांव में एसबीआई का सुविधा केंद्र चलाता है. वह शाम को जन सुविधा केंद्र को बंद कर जब घर के लिए निकला तभी पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे की बट मारकर विक्रम को घायल कर दिया. इसके बाद विक्रम से एक बैग लेकर फरार हो गए. इस बैग में ₹412000 तथा कुछ जरूरी कागजात थे. लूट की घटना पर डीसीपी सेंट्रल, एडीसीपी और एसीपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें : 10 Miscreant Arrested: दिल्ली में लूट करने वाले बैरिया गिरोह के दस सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं पीड़ित की तहरीर के आधार पर बादलपुर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: अमन विहार में हुई लूट मामले में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.