ETV Bharat / state

Ghaziabad Conversion Case: कल होगी रिमांड खत्म, बद्दो ने स्वीकारा पाकिस्तान से कनेक्शन! - Conversion Case latest update

गेमिंग ऐप के जरिये नाबालिगों का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो ने आखिरकार पाकिस्तानी कनेक्शन की बात कबूल कर ली है. इस केस में आरोपी बद्दो अभी न्यायिक हिरासत में है.

बद्दो ने स्वीकारा पाकिस्तान से कनेक्शन!
बद्दो ने स्वीकारा पाकिस्तान से कनेक्शन!
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण मामले में अभी भी लगातार खुलासे हो रहे हैं. आरोपी शाहनवाज उर्फ़ बद्दो लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है. जानकारी के अनुसार, बद्दो ने पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने की बात स्वीकार कर ली है. बद्दो से अब तक पुलिस ने 200 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. वह फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है. कल सोमवार को रिमांड खत्म हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बद्दो को पुलिस अभी कुछ दिन और रिमांड पर रख सकती है.

सबूतों से बद्दो का आमना सामना: पुलिस को बद्दो से संबंधित जो भी सबूत मिले, उनसे उसका आमना सामना कराया गया. उन्हीं सबूतों के बिंदुओ के आधार पर उससे पूछताछ की गई. सूत्रों का कहना है कि बद्दो काफी घबराया हुआ है. उससे 200 से ज्यादा सवाल पूछे गए. अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दिया. उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस उसकी हर चाल को समझ रही है. बद्दो से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पहुंची हुई है.

पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकारा: बद्दो से पूछताछ के दौरान उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट भी उसको दिखाया गया. कुछ इंस्टाग्राम आईडी भी पुलिस को मिली है, जो पाकिस्तान से कनेक्टड है. इसके बाद वह काफी डर गया. वह इस बात को नकार नहीं सकता था. सूत्र बताते हैं कि पहले पूछताछ में वह पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों को नकारता रहा, लेकिन पुलिस ने जैसे ही उसकी पाकिस्तान में बैठे हुए आकाओं से बातचीत की चैट दिखाई. उसने अपना पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकार कर लिया है. डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में यह पूरा मामला जांच में आगे बढ़ रहा है.

बद्दो से यह सवाल पूछे गए: बद्दो से पूछे गए सवालों में सबसे पहला सवाल यही था कि उसने धर्मांतरण का कार्य किसके इशारे पर शुरू किया? क्या पाकिस्तान में उसके आका बैठे हुए हैं? वह उनसे किस तरह से संपर्क में रहता है? इसके अलावा वह किस तरह से शिकार को चिह्नित करता है? उससे जो ईमेल आईडी मिली है वह पाकिस्तान में किस व्यक्ति की ईमेल आईडी है? इनमें से कुछ सवालों के जवाब उसने हां और ना में दिए लेकिन कुछ सवालों पर वह सिर्फ गर्दन हिलाता रहा. उससे उसके बैंक खातों में हुई लेनदेन के विषय में भी सवाल पूछा गया. बहरहाल, पुलिस जानकारी में जुटी हुई है कि बाहरी देशों से उसके अकाउंट में कितनी धनराशि आई है. इससे संबंधित सवाल भी उससे पूछा गया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: पाकिस्तान के ईमेल आईडी और यूट्यूब चैनल की बात स्वीकारी, बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

सोमवार को पेश करेगी पुलिस: सोमवार को बद्दो का रिमांड खत्म हो जाएगा और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि अभी भी पुलिस को कुछ और सवाल उससे पूछना है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस उसका आगे का रिमांड मांग सकती है. बताया जा रहा है कि पुलिस अब उसे कई अन्य स्थानों पर अपने साथ ले जा सकती है जो धर्मांतरण वाले क्राइम से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले के आरोपी बद्दो को 3 दिन की पुलिस कस्टडी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण मामले में अभी भी लगातार खुलासे हो रहे हैं. आरोपी शाहनवाज उर्फ़ बद्दो लगातार नए-नए खुलासे कर रहा है. जानकारी के अनुसार, बद्दो ने पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने की बात स्वीकार कर ली है. बद्दो से अब तक पुलिस ने 200 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. वह फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है. कल सोमवार को रिमांड खत्म हो रहा है. सूत्रों की मानें तो बद्दो को पुलिस अभी कुछ दिन और रिमांड पर रख सकती है.

सबूतों से बद्दो का आमना सामना: पुलिस को बद्दो से संबंधित जो भी सबूत मिले, उनसे उसका आमना सामना कराया गया. उन्हीं सबूतों के बिंदुओ के आधार पर उससे पूछताछ की गई. सूत्रों का कहना है कि बद्दो काफी घबराया हुआ है. उससे 200 से ज्यादा सवाल पूछे गए. अधिकतर सवालों का जवाब नहीं दिया. उसने पुलिस को घुमाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया. पुलिस उसकी हर चाल को समझ रही है. बद्दो से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पहुंची हुई है.

पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकारा: बद्दो से पूछताछ के दौरान उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट भी उसको दिखाया गया. कुछ इंस्टाग्राम आईडी भी पुलिस को मिली है, जो पाकिस्तान से कनेक्टड है. इसके बाद वह काफी डर गया. वह इस बात को नकार नहीं सकता था. सूत्र बताते हैं कि पहले पूछताछ में वह पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों को नकारता रहा, लेकिन पुलिस ने जैसे ही उसकी पाकिस्तान में बैठे हुए आकाओं से बातचीत की चैट दिखाई. उसने अपना पाकिस्तानी कनेक्शन स्वीकार कर लिया है. डीसीपी निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में यह पूरा मामला जांच में आगे बढ़ रहा है.

बद्दो से यह सवाल पूछे गए: बद्दो से पूछे गए सवालों में सबसे पहला सवाल यही था कि उसने धर्मांतरण का कार्य किसके इशारे पर शुरू किया? क्या पाकिस्तान में उसके आका बैठे हुए हैं? वह उनसे किस तरह से संपर्क में रहता है? इसके अलावा वह किस तरह से शिकार को चिह्नित करता है? उससे जो ईमेल आईडी मिली है वह पाकिस्तान में किस व्यक्ति की ईमेल आईडी है? इनमें से कुछ सवालों के जवाब उसने हां और ना में दिए लेकिन कुछ सवालों पर वह सिर्फ गर्दन हिलाता रहा. उससे उसके बैंक खातों में हुई लेनदेन के विषय में भी सवाल पूछा गया. बहरहाल, पुलिस जानकारी में जुटी हुई है कि बाहरी देशों से उसके अकाउंट में कितनी धनराशि आई है. इससे संबंधित सवाल भी उससे पूछा गया.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: पाकिस्तान के ईमेल आईडी और यूट्यूब चैनल की बात स्वीकारी, बद्दो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

सोमवार को पेश करेगी पुलिस: सोमवार को बद्दो का रिमांड खत्म हो जाएगा और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि अभी भी पुलिस को कुछ और सवाल उससे पूछना है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस उसका आगे का रिमांड मांग सकती है. बताया जा रहा है कि पुलिस अब उसे कई अन्य स्थानों पर अपने साथ ले जा सकती है जो धर्मांतरण वाले क्राइम से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Conversion Case: गेमिंग ऐप के जरिए धर्मांतरण मामले के आरोपी बद्दो को 3 दिन की पुलिस कस्टडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.